HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. National Herald Case : Rahul Gandhi पहुंचे ईडी दफ्तर , सड़क पर कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन

National Herald Case : Rahul Gandhi पहुंचे ईडी दफ्तर , सड़क पर कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन

National Herald Case : नेशनल हेराल्ड प्रकरण से जुड़े सवालों का जवाब देने के लिए कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोमवार को ईडी दफ्तर पहुंच चुके हैं। उनके साथ पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद हैं। ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेसी नेता डटे हुए हैं। कई वरिष्ठ नेता भी बाहर मौजूद हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

National Herald Case : नेशनल हेराल्ड प्रकरण से जुड़े सवालों का जवाब देने के लिए कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोमवार को ईडी दफ्तर पहुंच चुके हैं। उनके साथ पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद हैं। ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेसी नेता डटे हुए हैं। कई वरिष्ठ नेता भी बाहर मौजूद हैं।

पढ़ें :- UP Jobs Scam : यूपी विधानसभा और विधान परिषद में 186 प्रशासनिक पदों पर हर 5 में से 1 नियुक्ति VVIP या नेता के रिश्तेदार,HC ने बताया ‘चौंकाने वाला घोटाला’

वहीं कांग्रेस पार्टी के समर्थक देशभर में प्रदर्शन करके इसका विरोध कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने दिल्ली में प्रदर्शन की मंजूरी नहीं दी है। नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी की आज ईडी के समक्ष पेशी से पहले कांग्रेस समर्थक मान सिंह रोड पर प्रदर्शन करते दिखे। प्रदर्शन के बीच कुछ समर्थकों को हिरासत में लिया गया।

दिग्विजय सिंह बोले-जब-जब पीएम मोदी डरते हैं वे पुलिस को आगे करते हैं

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि जब-जब भाजपा और मोदी डरते हैं वे पुलिस को आगे करते हैं। आगे हम जनता की लड़ाई लड़ेंगे। ये केस है ही नहीं… कोई FIR है क्या? यह केस तो मोदी सरकार ने 2014 में शुरू किया और उन्हीं की सरकार ने बिना कोई प्रमाण मिले केस को समाप्त कर दिया।

किसी के साथ जाना तो अपराध नहीं: अधीर रंजन

पढ़ें :- PM मोदी ने जमुई में 6600 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास, बोले- पिछली सरकारों ने अति पिछड़ी आदिवासी जनजातियों की कोई परवाह नहीं की

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ED ने राहुल जी को बुलाया इसमें हमें कोई ऐतराज नहीं है। वो जाएंगे उनके साथ हम भी जाएंगे। किसी के साथ जाना तो अपराध नहीं है। ये जबरदस्ती अनुमति नहीं दे रहे हैं। दंगा करना हमारा इरादा नहीं है, ये सब भाजपा करती है। हम शांतिपूर्ण आंदोलन करते हैं।

मोदी जी ऐसा कब तक चलेगा: अशोक गहलोत

नेशनल हेराल्ड मामले में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ED के सामने होने वाली पेशी पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कौन सा आरोप लगा है? आरोप भी राजनीति से ग्रसित है। पूरे देश में ED के छापे पड़ रहे हैं। ऐसा कब तक चलेगा?

सुरजेवाला बोले-कांग्रेस से हिल गई है मोदी सरकार

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हम राहुल गांधी के नेतृत्व में प्रवर्तन निदेशालय (ED) कार्यालय तक शांतिपूर्ण विरोध मार्च निकालेंगे। हम संविधान के रक्षक हैं, हम झुकेंगे या डरेंगे नहीं। कायर मोदी सरकार ने कई पुलिस बैरियर और पुलिस कर्मियों को तैनात किया है। मध्य दिल्ली में अघोषित आपातकाल लगाया है। यह साबित करता है कि मोदी सरकार कांग्रेस से हिल गई है।

पढ़ें :- देवेंद्र फडणवीस,बोले- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव ‘अजब’ है, 23 नवंबर को रिजल्ट घोषित होने के बाद ही पता चलेगा कौन गुट किसके साथ?

कांग्रेस के पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है: सचिन पायलट

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि हमने गांधीवादी और शांतिपूर्ण तरीके से एक मार्च निकालने की कोशिश की थी, लेकिन दिल्ली में अनुमति नहीं मिली। मुझे लगता है कि ये लोग जिस तरह एजेंसी का दुरूपयोग कर रहे हैं वो जगजाहिर है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी और तमाम नेताओं पर 7-8 साल से बंद केस डाले गए। पायलट ने कहा कि कहीं न कहीं राजनीतिक विरोधियों पर दबाव बनाने की राजनीति चल रही है। देश में इतने जरूरी मुद्दे हैं लेकिन अलग विचारधारा के लोगों को दबाने का काम हो रहा है। कांग्रेस के पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है।

एक प्रकार से ये देश की दूसरी आजादी की जंग है, विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास: हरीश रावत

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि ये पूरी तरह से विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास है। हम इस प्रयास के ख़िलाफ लड़ेंगे। एक प्रकार से ये देश की दूसरी आजादी की जंग है। ये चाहे हमें जेल में डाल दे लेकिन हम इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस अपने नेता के ऊपर हो रहे अन्याय के ख़िलाफ नहीं लड़ सकती है तो जो देश की जनता के ऊपर जो अन्याय हो रहा है उसके ख़िलाफ कैसे लड़ेंगे।

रॉबर्ट वाड्रा बोले- राहुल गांधी बरी होंगे, “सत्य की जीत होगी”

राहुल के ईडी के सामने पेश होने से पहले उनके जीजा और बिजनेसमेन रॉबर्ट वाड्रा ने एक भावुक पोस्ट लिखी है। उन्होंने लिखा कि आप निःसंदेह सभी निराधार आरोपों से बरी होंगे। मैं प्रवर्तन निदेशालय के साथ सम्मन का 15 बार सामना कर चुका हूं, और हर सवाल का जवाब दिया है और 23,000 से अधिक दस्तावेजों को वितरित किया है, मेरी पहली कमाई से लेकर अब तक का। उन्होंने आगे लिखा कि मेरा मानना है कि, “सत्य की जीत होगी”, और प्रचलित व्यवस्था के इन उत्पीड़न का वह प्रभाव नहीं होगा जो वे चाहते हैं। यह सरकार देश के लोगों को उत्पीड़न के इन तरीकों से नहीं दबाएगी, यह हम सभी को मजबूत इंसान ही बनाएगी। हम यहां हर दिन सच्चाई के लिए लड़ने के लिए हैं और देश के लोग हमारे साथ खड़े हैं।

पढ़ें :- यूपी के कानपुर में कोहरे का कहर; हाईवे पर 7 ट्रक आपस में टकराए, तीन घायल

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...