1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. National Herald Case: राहुल गांधी से ईडी ने की पूछताछ, टीएमसी ने कांग्रेस के सत्याग्रह पर कसा तंज

National Herald Case: राहुल गांधी से ईडी ने की पूछताछ, टीएमसी ने कांग्रेस के सत्याग्रह पर कसा तंज

नेशनल हेराल्ड केस में ईडी के सामने आज राहुल गांधी पेश हुए। ईडी ने राहुल गांधी से कई सवाल पूछे। वहीं, इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इसको लेकर टीएमसी के मुखपत्र 'जागो बांग्ला' ने तंज कसा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में ईडी के सामने आज राहुल गांधी पेश हुए। ईडी ने राहुल गांधी से कई सवाल पूछे। वहीं, इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इसको लेकर टीएमसी के मुखपत्र ‘जागो बांग्ला’ ने तंज कसा है।

पढ़ें :- देश में जिस तरह से कोरोना फैला था, उसी तरह नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी फैला दी : राहुल गांधी

मुखपत्र के पहले पन्ने की हेडिंग थी, ‘राहुल गांधी को ईडी का समन, कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, अस्पताल में सोनिया गांधी।’ बता दें कि, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोविड पॉजिटिव पाईं गईं थीं। इसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ईडी ने उन्हें 23 जून को पेश होने का समन भेजा था। जागो बांग्ला के आर्टिकल में लिखा गया, ‘जब उन्हें एजेंसियों का समन मिला तो कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व डर से कांपने लगा।’

बता दें कि राहुल गांधी से ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ की। इसके साथ ही टीएमसी के मुख्यपत्र में लिखा है कि, ‘टीएमसी अपने दृष्टिकोण को लेकर स्पष्ट रुख अपनाती है। कांग्रेस ने जो विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है यह अवसरवादी और डबल स्टैंडर्ड की राजनीति है।’

 

पढ़ें :- जयराम रमेश बोले- 'दक्षिण में साफ और उत्तर में हाफ हो जाएगी भाजपा', कमजोर वर्ग को हम बनाना चाहते हैं सशक्त
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...