1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी ने करीब 6 घंटे तक की पूछताछ, कल फिर बुलाया

National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी ने करीब 6 घंटे तक की पूछताछ, कल फिर बुलाया

नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज ईडी ने पूछताछ की। करीब छह घंटे तक ईडी ने सोनिया गांधी से पूछताछ की है। कल फिर सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। वहीं, सोनिया गांधी से हो रही पूछताछ को लेकर देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता इसका विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस नेता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज ईडी ने पूछताछ की। करीब छह घंटे तक ईडी ने सोनिया गांधी से पूछताछ की है। कल फिर सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। वहीं, सोनिया गांधी से हो रही पूछताछ को लेकर देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता इसका विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस नेता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

पढ़ें :- देश में जिस तरह से कोरोना फैला था, उसी तरह नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी फैला दी : राहुल गांधी

दिल्ली में आज कांग्रेस नेताओं ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने राहुल गांधी समेत कई कांग्रेसी नेताओं को हिरासत में लिया। बता दें कि, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी सुबह 11 बजे बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी के साथ ईडी कार्यालय पहुंची थीं।

कुछ देर में ईडी के अधिकारियों ने सोनिया गांधी से पूछताछ शुरू की, उधर, राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए पार्टी नेताओं के साथ संसद से राष्ट्रपति भवन तक मार्च का नेतृत्व किया। बता दें कि, इससे पहले राहुल गांधी से भी ईडी के अधिकारी पूछताछ कर चुके हैं।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो सोनिया गांधी से पूछताछ के दौरान प्रियंका गांधी प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के दूसरे कमरे में बैठी थीं। उन्हें (सोनिया गांधी) चिकित्सा सहायता की आवश्यकता होती है तो इमरजेंसी के तौर पर प्रियंका गांधी को कार्यालय में ठहरने की अनुमति दी गई थी।

पढ़ें :- जयराम रमेश बोले- 'दक्षिण में साफ और उत्तर में हाफ हो जाएगी भाजपा', कमजोर वर्ग को हम बनाना चाहते हैं सशक्त
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...