HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. ‘National Space Day’ 23 अगस्त को मनेगा, PM मोदी की घोषणा पर केंद्रीय कैबिनेट ने लगाई मुहर

‘National Space Day’ 23 अगस्त को मनेगा, PM मोदी की घोषणा पर केंद्रीय कैबिनेट ने लगाई मुहर

चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) की सफलता को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बड़ा फैसला लेते हुए 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस (National Space Day)  मनाने का फैसला लिया था। अब मंगलवार को केंद्रीय कैबिनेट (Union Cabinet) ने इस फैसले पर मुहर लगा दी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) की सफलता को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बड़ा फैसला लेते हुए 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस (National Space Day)  मनाने का फैसला लिया था। अब मंगलवार को केंद्रीय कैबिनेट (Union Cabinet) ने इस फैसले पर मुहर लगा दी है। कैबिनेट ने चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3)की सफलता की पृष्ठभूमि में 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस (National Space Day) के रूप में मनाने की घोषणा की। मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) ने अपने फैसलों में एलपीजी सिलेंडरों के दाम करने की भी घोषणा की है। सिलेंडर 200 रुपए तक कम होंगे। भारत के इस फैसले से 33 करोड़ एलपीजी उपभोक्ता (LPG Consumer) लाभान्वित होंगे।

पढ़ें :- BJP आदिवासी मुख्यमंत्री को हटाकर और सत्ता आना चाहती है, ताकि जल,जंगल, जमीन लूटकर अमीरों को बांट सके : मल्लिकार्जुन खरगे

23 अगस्त को जब इसरो (ISRO) का चांद मिशन पूरा हुआ। पूरे देश ने जश्न मनाया। चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3)  की चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग की थी। भारत ऐसा कारनामा करने वाला दुनिया का पहला देश है। साथ ही चांद पर यान उतारने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया है। देश की इस सफलता पर पीएम मोदी (PM Modi)  ने जोहानिसबर्ग में ब्रिक्स सम्मेलन (BRICS Summit in Johannesburg) के दौरान देश को संबोधित करते हुए इसे महान उपलब्धि बताया था। पीएम मोदी (PM Modi) ने घोषणा की थी कि 23 अगस्त का दिन भारतीय स्पेस क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक है, इसलिए देशवासी 23 अगस्त का दिन राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस (National Space Day)  के रूप में मनाएंगे।

मोदी कैबिनेट की घोषणा

पीएम मोदी (PM Modi) की घोषणा के बाद मंगलवार को केंद्रीय कैबिनेट (Union Cabinet)  ने इस घोषणा पर मुहर लगा दी। कैबिनेट मीटिंग के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए मंत्री अनुराग ठाकुर (Minister Anurag Thakur) ने कहा कि चंद्रमा के दक्षिणी हिस्से पर उतरना भारत के लिए बड़ी उपलब्धि है। पीएम मोदी (PM Modi)  के अटूट भरोसे ने वैज्ञानिकों को प्रेरित किया है। इसलिए कैबिनेट ने मंजूर किया है कि 23 अगस्त का दिन राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस (National Space Day) के रूप में मनाया जाएगा।

रसोई गैस के दाम 200 रुपए तक कम

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट का निजी संपत्तियों के अधिग्रहण को लेकर बड़ा फैसला, कहा- सरकार इन्हें नहीं ले सकती

मंगलवार को केंद्रीय कैबिनेट (Union Cabinet) की बैठक के दौरान केंद्र ने रसोई गैस की कीमतों में 200 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की है। कैबिनेट ने उज्ज्वला योजना के तहत अतिरिक्त सब्सिडी को मंजूरी दे दी है। अतिरिक्त सब्सिडी 200 रुपये है। अब पीएमयूवाई लाभार्थियों के लिए सब्सिडी 400 रुपये प्रति सिलेंडर होगी। इस फैसले से 33 करोड़ एलपीजी उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...