HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नौतनवा:सड़क सुरक्षा के लिए नेत्र परीक्षण आवश्यक–अजीत कुमार

नौतनवा:सड़क सुरक्षा के लिए नेत्र परीक्षण आवश्यक–अजीत कुमार

सड़क सुरक्षा माह के तहत भारत से नेपाल जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के नौतनवा कस्बे से सटे स्थित टोल प्लाजा पर नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। जिसमें 2 दर्जन से अधिक लोगों का विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच किया गया।

By ब्यूरो महराजगंज 
Updated Date

नौतनवा महराजगंज : सड़क सुरक्षा माह के तहत भारत से नेपाल जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के नौतनवा कस्बे से सटे स्थित टोल प्लाजा पर नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। जिसमें 2 दर्जन से अधिक लोगों का विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच किया गया।

पढ़ें :- Ayodhya Deepotsav: अयोध्या में भव्य दीपोत्सव, 28 लाख दीपों से जगमगाए सरयू घाट, लेजर-ड्रोन शो से चमक उठी रामनगरी

आज मंगलवार को करीब 11 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग नौतनवा नगर के छपवा स्थित टोल प्लाजा पर सड़क सुरक्षा माह के तहत नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया।

इस नेत्र जांच शिविर में नेत्र विशेषज्ञ रविन्द्र कुमार शुक्ला एवं उनकी टीम द्वारा दर्जनों सवारी एवं स्कूली वाहन चालकों, परिचालकों, यातायात पुलिसकर्मियों, प्रवर्तन सिपाहियों आदि लोगों के आंखों की जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श दिया गया.

इस मौके पर टोल प्लाजा प्रबंधक अजीत कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के तहत आज टोल प्लाजा पर नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया. जिसमें दर्जनों लोगों ने अपने नेत्र की जांच कराया और वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा कुछ लोगों को उचित परामर्श भी दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि सड़क पर सुरक्षा के लिए नेत्र का ठीक होना अति आवश्यक है। जिसके लिए नेत्र जांच शिविर लगाया गया।

इस मौके पर मुख्य रूप से राधेश्याम शर्मा, डा. संदीप कुमार, सुरेंद्र यादव, दिनेश त्रिपाठी सहित टोल प्लाजा के तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।

पढ़ें :- PDA की बढ़ती हुई ताकत से बीजेपी घबराई हुई है...अखिलेश यादव ने साधा निशाना

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...