HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नौतनवा:जायसवाल समाज के नवनिर्वाचित 52 पदाधिकारियो ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

नौतनवा:जायसवाल समाज के नवनिर्वाचित 52 पदाधिकारियो ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

जायसवाल सभा अतिथि भवन एवं जायसवाल समाज का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को जायसवाल अतिथि भवन के बैठक हाल में संपन्न हुआ।

By विजय चौरसिया 
Updated Date

नौतनवा महराजगंज:जायसवाल सभा अतिथि भवन एवं जायसवाल समाज का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को जायसवाल अतिथि भवन के बैठक हाल में संपन्न हुआ।

पढ़ें :- UP Cabinet : योगी कैबिनेट ने उच्च शिक्षा को नई दिशा, लिए दो महत्वपूर्ण फैसले,एक और निजी विश्वविद्यालय को मिली मंजूरी

कार्यक्रम का शुभारंभ फरेंदा नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन अशोक जायसवाल,वरिष्ठ समाजसेवी नंदलाल जायसवाल, कृष्ण मुरारी जायसवाल, जितेंद्र जायसवाल,सतीश जायसवाल,अमित जायसवाल सहित अन्य अतिथियों द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन महाराज के चित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्वलन करके किया गया।

कार्यक्रम समारोह के मुख्य अतिथि सीताराम जायसवाल महापौर नगर निगम गोरखपुर एवं विशिष्ट अतिथि मनीष जायसवाल विधायक पडरौना,आमंत्रित अतिथि चेयरमैन फरेंदा राजेश जायसवाल, पूर्व चेयरमैन फरेंदा अशोक जायसवाल, वरिष्ठ समाजसेवी नंदलाल जायसवाल,जायसवाल समाज के अध्यक्ष सोनौली संजीव जायसवाल, जायसवाल समाज के अध्यक्ष पीपीगंज रहे।


जायसवाल अतिथि भवन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कृष्ण मुरारी जायसवाल,उपाध्यक्ष अजय जायसवाल,महामंत्री रिंकू जायसवाल, कोषाध्यक्ष रामाशंकर जायसवाल सहित कुल 52 पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि ने पद एवं गोपीनीयता की शपथ दिलायी।

इस दौरान स्वजातीय बंधुओं से जायसवाल सभापति भवन का पूरा बैठक हाल खचाखच भरा रहा। शपथ ग्रहण का बड़ी संख्या में उपस्थित समाज के लोग साक्षी बने।

पढ़ें :- सपा की पुनर्मतदान की मांग साबित करती है कि उत्तर प्रदेश में खिल चुका है कमल : केशव मौर्य

शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गोरखपुर के महापौर सीताराम जायसवाल ने कहा कि समूचे वैश्य समाज की निगाह जायसवाल समाज पर रहती है. इसलिए जायसवाल समाज को इतना मजबूत होना चाहिए कि समूचे वैश्य समाज का नेतृत्व कर सके। समाज की एकजुटता के लिए संगठन का होना आवश्यक है। सभी पदाधिकारी अपने जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करें तो समाज का उत्थान होने से कोई रोक नहीं सकता।

विशिष्ट अतिथि मनीष जायसवाल विधायक पडरौना कहा कि आज मुझे बहुत ही प्रसन्नता हो रही है.मैं सभी को धन्यवाद देता हूं। समाज के उत्थान के लिए संगठन का होना आवश्यक है।

चेयरमैन फरेंदा अशोक जायसवाल ने कहा कि जायसवाल समाज के लोगों को राजनीति में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और मतदान करते समय समाज के उत्थान के विषय में अवश्य सोचना चाहिए.

जबकि कार्यक्रम का संचालन पत्रकार गुड्डू जायसवाल ने किया।

सम्मान समारोह को वरिष्ठ समाजसेवी नंदलाल जायसवाल,जितेंद्र जायसवाल, सुधाकर जायसवाल, समाजसेवी राजाराम जायसवाल,पूर्व चेयरमैन नौतनवा अशोक जायसवाल,सतीश जायसवाल,नित्यानंद गुप्ता, विंध्याचल जायसवाल इंजीनियर रमेश चंद्र ने संबोधित कर समाज के उत्थान पर चर्चा की।

पढ़ें :- लोकमाता अहिल्याबाई का जीवन भारतीय इतिहास का स्वर्णिम अध्याय : राजकिशोर

इसी क्रम में सम्मानित अतिथियों को फूल माला पहनाकर अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
सम्मान के इस क्रम में जायसवाल समाज के अतिथियों ने सीमावर्ती क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकारों को भी अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...