पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। वो अपने अंदाज के लिए जाने जाते हैं। लेकिन इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को लेकर उनको ट्रोल भी किया जा रहा है। इसके साथ ही वायरल वीडियो में सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के नए अंदाज को देखकर लोग हैरान भी हो गए हैं।
Navjot Singh Sidhu Viral Video: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। वो अपने अंदाज के लिए जाने जाते हैं। लेकिन इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को लेकर उनको ट्रोल भी किया जा रहा है। इसके साथ ही वायरल वीडियो में सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के नए अंदाज को देखकर लोग हैरान भी हो गए हैं।
दरअसल, वायरल वीडियो में सिद्धू तांत्रिक की भूमिका में दिख रहे हैं। ये वीडियो एक चुनावी सभा का बताया जा रहा है। चुनावी सभा के दौरान मचं पर बैठे सिद्धू आंख बंदकर मंत्र का उच्चारण करते हुए दिख रहे हैं। बता दें कि, सोशल मीडिया पर एक यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर किया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो ये वीडियो मंगलवार की है, जब सिद्धू जोड़ा फाटक के करीब दशमेश नगर गए हुए थे।
Sidhu Ji after @RahulGandhi ‘s speech yesterday
— YM106Rd (@Ym106R) February 9, 2022
पढ़ें :- Mahima Chaudhry Breast Cancer : अब महिमा चौधरी को हुआ ब्रेस्ट कैंसर,Viral Video में सुनें दर्दभरी कहानी
इस दौरान वहां उन्होंने राजविंदर मोहकमपुरा के निवास पर लोगों को संबोधित किया। ठीक इसी दौरान नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) का यह वीडियो वायरल हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक इस सभा में राजविंदर मोहकमपुरा लोगों को संबोधित कर रहे थे और उनके ठीक बगल में नवजोत सिंह सिद्धू बैठे हुए थे। इसी दौरान अचानक नवजोत सिंह सिद्धू मंत्र पढ़ने लगे।
इतना ही नहीं इस दौरान वह अपने हाथों की उंगलियों के सहारे आंख मूंदकर कुछ बुदबुदाते नजर आए। यह वीडियो किसी ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और इसे वायरल कर दिया। हालांकि, इस वीडियो को लेकर कुछ लोगों का कहना है कि सिद्धू एक आध्यात्मिक व्यक्ति है। पूजा पाठ और योग में उनकी गहरी आस्था है।