HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी में नवनीत कालरा गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने की कार्रवाई

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी में नवनीत कालरा गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने की कार्रवाई

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी के आरोप में नवनीत कालरा को दिल्ली पुलिस ने रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि कालरा बीते 5 मई से फरार चल रहा था, जिसके बाद पुलिस ने उसकी खोजबीन शुरू की और उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि, गिरफ्तारी से बचने क लिए कालरा ने अग्रिम जमानत की अर्जी कोर्ट में दाखिल की थी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी के आरोप में नवनीत कालरा को दिल्ली पुलिस ने रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि कालरा बीते 5 मई से फरार चल रहा था, जिसके बाद पुलिस ने उसकी खोजबीन शुरू की और उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि, गिरफ्तारी से बचने क लिए कालरा ने अग्रिम जमानत की अर्जी कोर्ट में दाखिल की थी।

पढ़ें :- Jharkhand Assembly Election: झारखंड में पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू, वायनाड में प्रियंका गांंधी की अग्निपरीक्षा

हालांकि, कोर्ट ने उसकी अर्जी को खाजिर कर दिया था। दक्षिण जिला पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद कालरा को अपराध शाखा के हवाले कर दिया। दक्षिण जिला पुलिस ने कालरा के खिलाफ 4 मई को मामला दर्ज किया था।

इससे पहले पुलिस ने उसके मैनेजर रितेश व दूसरे कारोबारी गौरव सहित चार कर्मचारियों को गिरफ्तार  कर लिया था। इनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने छह मई को लोदी कॅालोनी स्थित रेस्तरां-बार से 419 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर बरामद किए थे।

इसके बाद सात मई को पुलिस ने खान मार्केट स्थित खान चाचा रेस्तरां और टाउन हॉल रेस्तरां में छापा मारकर 105 कन्संट्रेटर बरामद किए। जांच में पता  चला कि तीनों ही रेस्तरां का मालिक नवनीत कालरा है। इस पूरे मामले में पुलिस को उसकी तलाश  थी।

 

पढ़ें :- Jharkhand Election 2024 Phase 1: झारखंड के पहले चरण के चुनाव में कल 43 सीटों पर मतदान,सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...