छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर पुलिस और सुरक्षाबलों के जवानों को बड़ी सफलता मिली है। नेशनल पार्क (Bijapur National Park) में हुई मुठभेड़ में 10 लाख रुपये का इनामी (Rs 10 lakh) कुख्यात नक्सली कन्ना (Notorious Naxalite Kanna) मारा गिराया है।
बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर पुलिस और सुरक्षाबलों के जवानों को बड़ी सफलता मिली है। नेशनल पार्क (Bijapur National Park) में हुई मुठभेड़ में 10 लाख रुपये का इनामी (Rs 10 lakh) कुख्यात नक्सली कन्ना (Notorious Naxalite Kanna) मारा गिराया है।
नक्सलियों की मिलिट्री कंपनी का स्नाइपर बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, मारा गया नक्सली सोढ़ी कन्ना (Naxalite Sodhi Kanna) था, जो जगरगुंडा थाना क्षेत्र के किस्टारम का रहने वाला था। उस पर 10 लाख रुपये (Rs 10 lakh) का इनाम घोषित किया गया था। इस मुठभेड़ को सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। क्योंकि सोढ़ी कन्ना (Sodhi Kanna) लंबे समय से कई नक्सली वारदातों में सक्रिय भूमिका निभा रहा था। सुरक्षाबलों की हिट लिस्ट में शामिल था।