छत्तीसगढ़-उड़ीसा बॉर्डर पर सीआरपीएफ टीम पर मंगलवार को बड़ा नक्सली हमला हुआ। इस नक्सली हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए। बताया जा रहा है कि, नक्सलियों ने यह हमला सड़कों को खोलने में लगी टीम पर घात लगाकर किया था।
भुवनेश्वर। छत्तीसगढ़-उड़ीसा बॉर्डर पर CRPF टीम पर मंगलवार को बड़ा नक्सली हमला हुआ। इस नक्सली हमले में CRPF के तीन जवान शहीद हो गए। बताया जा रहा है कि, नक्सलियों ने यह हमला सड़कों को खोलने में लगी टीम पर घात लगाकर किया था।
ये हमला सीआरपीएफ-19 बटालियन की आरओपी पार्टी पर किया गया है। वहीं इस हमले में कई जवानों के घायल होने की भी खबर है। बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ जवानों पर ये हमला उड़ीसा के नौपाड़ा जिले में हुआ है।
नक्सलियों ने हमले को उस वक्त अंजाम दिया जब सीआरपीएफ जवान सड़क बनाने के काम में लगे लोगों को सुरक्षा देने के लिए निकले थे। इसी दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर सुरक्षा जवानों के ऊपर हमला कर दिया।