HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Neelam Kothari को लगा गहरा सदमान, पिता के निधन पर इमोशनल हो बोली- मेरे सबसे प्यारे पापा…

Neelam Kothari को लगा गहरा सदमान, पिता के निधन पर इमोशनल हो बोली- मेरे सबसे प्यारे पापा…

बॉलीवुड एक्ट्रेस और फेमस ज्वेलरी डिजाइनर नीलम कोठारी (Neelam Kothari) के पिता शिशिर कोठारी का निधन (Shishir Kothari passes away) हो गया है। अब हाल ही में नीलम कोठारी (Neelam Kothari) ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट (emotional note) शेयर कर अपने पिता को याद किया है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bollywood news: बॉलीवुड एक्ट्रेस और फेमस ज्वेलरी डिजाइनर नीलम कोठारी (Neelam Kothari) के पिता शिशिर कोठारी का निधन (Shishir Kothari passes away) हो गया है। अब हाल ही में नीलम कोठारी (Neelam Kothari) ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट (emotional note) शेयर कर अपने पिता को याद किया है।

पढ़ें :- Nagabandham first look: विराट कर्ण की नागबंधम- द सीक्रेट ट्रेजर का फर्स्ट लुक आउट

नीलम के इस पोस्ट पर फैंस समेत कई सेलेब्स ने कमेंट कर शोक जताया। जूही ने लिखा, “तुम्हें और तुम्हारे पर‍िवार को मेरी संवेदनाएं। उनकी आत्मा को शांती मिले।” फराह खान अली ने लिखा, “उन्हें मिस करेंगे। वे बहुत दयालु इंसान थे और उनके साथ मेरी कई प्यारी यादें हैं।”

नीलम कोठारी (Neelam Kothari)  ने पिता की एक फोटो शेयर कर नोट में लिखा, “मेरे सबसे प्यारे पापा। आप मेरे मार्गदर्शक प्रकाश थे, मेरी ताकत थे, मेरा सहारा थे और मेरे दोस्त थे। आपको बहुत मिस करेंगे। हम आपसे बहुत प्यार करते हैं। आपकी आत्मा को शांत‍ि मिले। Amen।”

 

 

 

पढ़ें :- हिना खान ने कराया हॉट फोटोशूट, तस्वीरें देख फैंस बोले -बहुत हिम्मत है

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...