HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. राजनीति
  3. NEET Issue in Parliament: आज संसद में विपक्ष उठाएगा नीट का मुद्दा, हंगामे के आसार

NEET Issue in Parliament: आज संसद में विपक्ष उठाएगा नीट का मुद्दा, हंगामे के आसार

NEET Issue in Parliament: देशभर में नीट-यूजी (NEET-UG) से जुड़ी कथित अनियमितता को लेकर नाराजगी हैं। इस मुद्दे को लेकर छात्र व अभिभावकों के साथ-साथ विपक्षी दल भी विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच मौजूदा संसद सत्र में विपक्षी इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) दोनों सदनों में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी से जुड़ी कथित अनियमितताओं के मुद्दे को उठाने वाला है। ऐसे में संसद में नीट के मुद्दे को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच हंगामे के आसार हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

NEET Issue in Parliament: देशभर में नीट-यूजी (NEET-UG) से जुड़ी कथित गड़बड़ी को लेकर नाराजगी हैं। इस मुद्दे को लेकर छात्र व अभिभावकों के साथ-साथ विपक्षी दल भी विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच मौजूदा संसद सत्र में विपक्षी इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) दोनों सदनों में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी से जुड़ी कथित गड़बड़ी के मुद्दे को उठाने वाला है। ऐसे में संसद में नीट के मुद्दे को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच हंगामे के आसार हैं।

पढ़ें :- देश से खत्म की जाए NEET परीक्षा, एमके स्टालिन ने पीएम मोदी और आठ सीएम को लिखा पत्र

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के आवास पर गुरुवार को इंडिया गठबंधन के नेताओं की मीटिंग में नीट मामले पर विस्तार से चर्चा हुई। इस बैठक में आम सहमति बनी है कि विपक्ष नीट पेपर लीक पर चर्चा के लिए दबाव बनाएगा। इस मीटिंग में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, एनसीपी नेता शरद पवार और सुप्रिया सुले, डीएमके नेता कनिमोझी, शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत, प्रियंका चतुर्वेदी और अरविंद सावंत, आप नेता संजय सिंह और संदीप पाठक समेत अन्य नेता शामिल रहे।

सूत्रों की मानें तो विपक्षी दलों के सदस्य राज्यसभा में नियम 267 के तहत और लोकसभा में कार्यास्थगन के नोटिस देकर नीट के मामले पर चर्चा व केंद्र सरकार से जवाब की मांग करेंगे। विपक्षी दल संसद में शुक्रवार से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर शुरू हो रही चर्चा में भी भाग लेंगे। इसके अलावा विपक्ष संसद में महंगाई और ‘अग्निपथ’ योजना जैसे मुद्दों को भी उठा सकता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...