HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 45 लाख की मादक पदार्थ हेरोइन के साथ सोनौली बॉर्डर से नेपाली गिरफ्तार

45 लाख की मादक पदार्थ हेरोइन के साथ सोनौली बॉर्डर से नेपाली गिरफ्तार

By Editor-Vijay Chaurasiya 
Updated Date

सोनौली महराजगंज । भारत-नेपाल सीमा से सटे सोनौली कोतवाली क्षेत्र के पगडंडी मार्ग के डांडा हेड के रास्ते नेपाल जा रहे एक संदिग्ध युवक के पास से एसएसबी ने रविवार की दोपहर को करीब तीन बजे 45 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन बरामद कर उसे हिरासत में ले लिया। पकड़े गए युवक को आवश्यक कार्रवाई के बाद एसएसबी ने सोनौली पुलिस के हवाले कर। दिया है ।

पढ़ें :- Yogi cabinet expansion: योगी कैबिनेट का जल्द हा सकता है विस्तार, स्वास्थ्य, PWD समेत अन्य ​कई विभाग को मिल सकते हैं नए मंत्री!

सोनौली पुलिस के पूछताछ में युवक ने अपना नाम शबीन राणा पुत्र-तुल बहादुर राणा ग्राम-किशोरपुर जिला- रूपनदेही नेपाल बताया है । उसने यह भी बताया कि वह कैरियर है और भारतीय सीमा से हेरोइन लेकर नेपाल पहुंचाता है।

बरामद हेरोइन की कीमत करीब 45 लाख रुपया आका गया है। सोनौली पुलिस ने उक्त युवक के विरुद्ध एनडीपीएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...