भारत की मशहूर मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स अपने नये मोबाइल के साथ बाजार में कदम रखने जा रही है। ये फोन 5 जी फोन होगा। इस फोन की लांन्चिंग 19 मार्च को होगी।
नई दिल्ली। मशहूर मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स अपने नये स्मार्टफोन के साथ बाजार में कदम रखने जा रही है। ये कंपनी भारत की मशहूर मोबाइल निर्माता कंपनी है। फोन का नाम Micromax IN 1 होगा, जिसे कंपनी ने ‘इंडिया का नया ब्लॉकबस्टर’ नाम दिया है। ये फोन 5 जी होगा। कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि नए फोन की लॉन्चिंग 19 मार्च को होगी।
कंपनी ने पिछले साल नवंबर में माइक्रोमैक्स इन 1बी स्मार्टफोन लॉन्च किया था। फोन के 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये रखी गई थी। माना जा रहा है कि नया फोन इससे थोड़ी ऊपर रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो इन 1बी फोन में 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले और MediaTek Helio G35 प्रोसेसर दिया गया था।
यह फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आया था। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 10W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। यह एक 4जी फोन है, जो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक के साथ आता है।