HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Jaguar Land Rover ने भारत में उतारी सुपर लग्जरी SUV, जानिए जबर्दस्त फीचर्स लैस इस कार की कीमत

Jaguar Land Rover ने भारत में उतारी सुपर लग्जरी SUV, जानिए जबर्दस्त फीचर्स लैस इस कार की कीमत

New Range Rover Velar Launched in India: लग्जरी कार निर्माता जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) ने भारतीय बाजार में अपनी एक और शानदार एसयूवी को उतारा है। कंपनी ने अपनी सुपर लग्जरी एसयूवी नई रेंज रोवर वेलार (New Range Rover Velar) को लॉन्च किया है जोकि कार का ये फेसलिफ्ट मॉडल है। नई वेलार में कई कॉस्मैटिक अपडेट और पूरी तरह रि डिजाइन इंटीरियर देखने को मिल रहा है। इसके अलावा कार में नए जबर्दस्त फीचर्स देखने को मिलेंगे। 

By Abhimanyu 
Updated Date

New Range Rover Velar Launched in India: लग्जरी कार निर्माता जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) ने भारतीय बाजार में अपनी एक और शानदार एसयूवी को उतारा है। कंपनी ने अपनी सुपर लग्जरी एसयूवी नई रेंज रोवर वेलार (New Range Rover Velar) को लॉन्च किया है जोकि कार का ये फेसलिफ्ट मॉडल है। नई वेलार में कई कॉस्मैटिक अपडेट और पूरी तरह रि डिजाइन इंटीरियर देखने को मिल रहा है। इसके अलावा कार में नए जबर्दस्त फीचर्स देखने को मिलेंगे।

पढ़ें :- Maruti Suzuki reduced prices : मारुति सुजुकी की इन दो SUV की कीमत गिरी, करें लाखों की बचत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने नई रेंज रोवर वेलार को पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट में पेश किया है। जिसकी भारत में एक्स शोरूम कीमत 94.30 लाख रुपये रखी गयी है जो टॉप स्पेक एचएसई ट्रिप में उपलब्ध होगी। नई वेलार की डिजाइन की बात करें तो हेडलाइट्स (Headlights) में बदलाव किया गया है इसमें पिक्सलरेटेड एलईडी दिए गए हैं। फ्रंट ग्रिल में थ्री डायमेंशनल इफेक्ट इसके लुक को अलग बनाता है। फ्रंट बंपर में बदलाव इसको काफी स्पोर्टी बनाता है।

साइड में दोनों तरफ अब रेंज रोवर की बर्निंग ऐश बैजिंग दिखाई देगी। साइड प्रोफाइल में ज्यादा बदलाव नहीं मिलेगा। इसके अलावा रियर में पिक्सल एलईडी टेललाइट्स (Pixel LED Taillights) हैं। बंपर को भी बदल दिया गया है और टेल गेट को पहले की तरह ही है। फीचर्स की बात करें तो इसमें नया 11.4 इंच का कर्व्ड इंफोटेनमेंट सिस्ट, मेरिडियन ऑडियो सिस्टम, वायरलैस एंड्रॉयड और एप्पल कार प्ले मिल रहा है।

इसके अलावा वायरलैस चार्जिंग पैड, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर, 4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल एसी, 360 डिग्री कैमरा जैसे कई फीचर्स मौजूद हैं। यह एसयूवी 4 कलर ऑप्‍शंस में लॉन्च किया गया है। जिसमें ग्राहकों को दो नए शेड्स देखने को मिलेंगे जो मैटेलिक वेरेसिन ब्लू और मैटेलिक जेंडर ग्रे हैं।

रेंज रोवर वेलार के इंजन की बात करें तो इसके पेट्रोल वेरिएंट के इंजन 2.0 लीटर का टर्बो चार्ज्ड होगा। ये इंजन 247 बीएचपी की पावर और 365 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। जबकि डीजल वेरिएंट का इंजन 2.0 लीटर का इंजेनियम डीजल होगा। ये इंजन 201 बीएचपी की पावर और 430 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। कार स्टैंडर्ड फोर व्हील ड्राइव के साथ ही मिलेगी।

पढ़ें :- Hyundai recall : हुंडई ने इस समस्या के कारण 42,000 से ज्यादा वाहनों को वापस बुलाया, दी चेतावनी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...