HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. New Royal Enfield Bullet 350 launch : यूथ ड्रीम रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 होने जा रही है लांच, जानें कीमत और फीचर्स

New Royal Enfield Bullet 350 launch : यूथ ड्रीम रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 होने जा रही है लांच, जानें कीमत और फीचर्स

धाकड़ मोटसायकिल का इंतजार करने वालों के लिए खुशखबरी। लंबे समय से जिस  2023 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का इंतजार बाइकर्स कर रहे थे उनकाइंतजार खत्म होने वाला है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

New Royal Enfield Bullet 350 launch : धाकड़ मोटसायकिल का इंतजार करने वालों के लिए खुशखबरी। लंबे समय से जिस  2023 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का इंतजार बाइकर्स कर रहे थे उनकाइंतजार खत्म होने वाला है। यूथ ड्रीम 2023 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 30 अगस्त को भारत में अपनी भव्य शुरुआत करने के लिए तैयार है। यह नई पीढ़ी की मोटरसाइकिल 350cc इंजन के साथ रॉयल एनफील्ड के कोर प्लेटफॉर्म रिवाम्प का हिस्सा है।

पढ़ें :- 2025 Toyota Camry : 2025 टोयोटा कैमरी भारत में कल होगी लॉन्च , जानें नए मॉडल में क्या है बेहतर

 इंजन और प्लेटफॉर्म
2023 बुलेट 350 में 346cc का इंजन होगा जो 19bhp की पावर और 28Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन के परिष्कृत, शक्तिशाली और किफायती होने की उम्मीद है। यह जे-प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा, जिसका इस्तेमाल पहले से ही रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 और रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में किया जा रहा है।

वेरिएंट
हमें उम्मीद है कि 2023 बुलेट 350 किक स्टार्ट (केएस) और इलेक्ट्रिक स्टार्ट (ईएस) वेरिएंट में आएगी।

 फीचर्स
2023 बुलेट 350 में सिंगल-पीस सीट, हैलोजन हेडलैंप और नया स्विचगियर समेत अन्य सुविधाएं होंगी। नई बुलेट 350 में महत्वपूर्ण सुधारों में से एक फ्यूल गेज को शामिल करना है, एक ऐसी सुविधा जो पिछले मॉडल में गायब थी। बाइक की फिट और फिनिश में भी काफी सुधार किया गया है। बाइक के फ्यूल टैंक और पैनल पर पारंपरिक हाथ से पेंट की गई पिनस्ट्राइप्स बनी रहेंगी, जिससे इसका आइकॉनिक लुक बरकरार रहेगा।

 माइलेज
2023 बुलेट 350 से 38 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलने की उम्मीद है।

पढ़ें :- New Renault Duster RHD : नई रेनो डस्टर RHD इन खूबियों के साथ आएगी, जानें टीरियर , एक्सटीरियर

स्पेसिफिकेशन
2023 बुलेट 350 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में ट्विन शॉक्स मिलेंगे। फ्रंट में 280mm डिस्क और रियर में 153mm ड्रम होगा। मोटरसाइकिल में सिंगल-चैनल ABS की सुविधा होगी।

 कीमत
हमें उम्मीद है कि 2023 बुलेट 350 की कीमत 1.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...