HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. New Year Best WhatsApp Status & Quotes: नया साल सबसे खास करने के लिए अपने फ्रेंस और परिवार को भेजें ये स्पेशल मेसेज

New Year Best WhatsApp Status & Quotes: नया साल सबसे खास करने के लिए अपने फ्रेंस और परिवार को भेजें ये स्पेशल मेसेज

हर वर्ष नए साल बहुत उम्मीद ले कर आता है। और सभी की कामना होती है कि आनेवाला नए वर्ष हमारी जीवन में सुख समृधि लेकर आए। इसलिए विते हुए वर्ष में हमारे साथ जो कुछ भी हुआ हैं। उसे भूलकर हमें नई संभवनाओं, नई आशाओं एवं नई इच्छाओं के साथ नए साल का स्वागत करना चाहिए। 

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Naye Saal Ki Shayari 2022: हर वर्ष नए साल बहुत उम्मीद ले कर आता है। और सभी की कामना होती है कि आनेवाला नए वर्ष हमारी जीवन में सुख समृधि लेकर आए। इसलिए विते हुए वर्ष में हमारे साथ जो कुछ भी हुआ हैं। उसे भूलकर हमें नई संभवनाओं, नई आशाओं एवं नई इच्छाओं के साथ नए साल का स्वागत करना चाहिए।

पढ़ें :- Viral Video : 'स्त्री 2' फिल्म के 'आज की रात' गाने पर छोटे बच्चे ने किया ज़ोरदार डांस, सोशल मीडिया पर मचाई धूम

हमारी कोशिश होनी चाहिए की नए सालों में पिछले साल हुई गलतियों को न दोहराएँ, और पिछले साल से बेहतर करने की कोशिश करनी चहिए। नय साल की शुरूआत उल्लास और खुशियों से हमें करनी चाहिए, और जीवन में हमेशा आगे बढ़ने की कोशिश करनी चाहिए।

दोस्तों दुनिया में 31 दिसम्बर को नए साल की आगमन के लिए सभी लोग मध्य रात्रि से ही धूम – धाम से नए साल के आगमन पर पार्टी करते हैं. पटाखे फोड़कर नव वर्ष का स्वागत करते हैं. और अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हैं. इसके लिए उन्हें खूबसूरत Naya Saal Ki Shayari 2022 भेजकर उन्हें बधाई देते हैं। यहां नीचे देखें बेस्ट New Year Best WhatsApp Status & Quotes और शायरी …

Naye Saal Ki Shayari 2022

जीवन आपका महके जैसे फूल,
आये ना आपके सपनों पर धुल,
करें आपकी हर दुआ खुदा कबूल,
हर दुआ पूरी करना खुदा ना जाना भूल.

Naye Saal Ki Shayari 2022

बदले मेरी ज़िन्दगी का भी रंग कुछ इस तरह
और कहु देखों, मेरा भी साल नया आ गया
फिर वही नयी उमीदें, नयी कल्पना लिए
देखते ही देखते फिर से नया साल आ गया
ये साल हमारी किस्मत को कुछ नए ढंग से आंकेगा

पढ़ें :- 07 January ka Itihas: ये हैं आज के दिन की प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएं

Naye Saal Ki Shayari 2022

ये साल हमारी हिम्मत में कुछ नए सितारे टाँकेगा।
इस साल अगर हम अंदर से दुःख की बदली को हटा सके
तो मुमकिन हैं इसी साल हम सबमें सूरज झांकेगा।

Naye Saal Ki Shayari 2022

ये नया साल रहे सबसे कूल
माफ़ कर गलतिया जाओ भूल
नाराजगी का ना रहे कोई नाम
2022 में आपके बने सारे काम

Naye Saal Ki Shayari 2022

तेरी जिंदगी से मिट जायें सभी गम;
खुदा रखे तुझे हमेशा स्मार्ट और तंदरुस्त;
तेरे लिए नया साल हो सुपर-डुपर हिट…

Naye Saal Ki Shayari 2022

ख्वाहिश है हमारी आप,
दुनिया में हमेशा आगे,
बढ़ो इतना आगे बढ़ो कि,
सबसे कहो कि बाबा छुट्टा,
नहीं आप भी आगे बढ़ो…

Naye Saal Ki Shayari

जो चलता है वक्त देखकर।
आगे जाकर वही सफल हो।।
नए वर्ष का उगता सूरज।
सबके लिए सुनहरा पल हो..

पढ़ें :- Video- मुस्लिम महिला का हलाला को लेकर छलका दर्द, ससुर ने कई महीनों तक बनाए संबंध, अपने शौहर की मां बनना पड़ा

Naye Saal Ki Shayari

एक – खूबसूरती!
एक – ताजगी!
एक – सपना!
एक – सच्चाई!
एक – कल्पना!
एक – अहसास!
एक – आस्था!
एक – विश्वास!
यही है एक अच्छे साल की शुरुआत!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!

Naye Saal Ki Shayari

करते हैं दुआ इस नए साल के अवसर पर..
मेरे दोस्तों के लबों पर सदा मुस्कान रहे…
क्युकी उनकी हर मुस्कराहट हमे ख़ुशी दे जाती हैं..

Naye Saal Ki Shayari

फिर वही नयी उम्मीदें, नयी कल्पना लिए
देखते ही देखते फिर से नया साल आ गया
कुछ नया ना होगा, रह जायेंगे सपने अधूरे
बदल के साल का नंबर एक और साल चला गया

Naye Saal Ki Shayari

एक खूबसूरती, एक ताज़गी,
एक सपना, एक सच्चाई
एक कल्पना, एक एहसास।
एक आस्था, एक विश्वास
यही हैं एक अच्छे साल की शुरुआत..

Naye Saal Ki Shayari

हद ना थी उसकी मोहब्बत की मेरे खातिर,
आज उन्हें मोहब्बत के नाम से नफरत है,
क्या मंजर पेश आया होगा मेरे सनम के साथ,
के आज उन्हें हमसे इस कदर नफरत है।

Naye Saal Ki Shayari

ख़ुशी की मस्तियों के यह चाल मुबारक हो,
तुम्हारे ख्वाब सभी इस बरस में पुरे हो,
दुआएं दिल से तुम्हे, यह साल मुबारक हो…

पढ़ें :- सीमा हैदर के घर गूंजी किलकारी? Video देख लोग दे रहे हैं जमकर बधाई

Naye Saal Ki Shayari

ज़रा सा मुस्कुरा देना न्यू ईयर से पहले
हर एक ग़म को भुला देना न्यू ईयर से पहले
ना सोचो के किस किस ने दिल दुखाया
सब को माफ़ कर देना न्यू ईयर से पहले..

Naye Saal Ki Shayari

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।
नव वर्ष की शुभकामनाएं..”

Naye Saal Ki Shayari

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...