HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नवनियुक्त बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बोले- अखिलेश-जयंत और माया बरसाती मेंढक, लोकसभा चुनाव में हम जीतेंगे सभी सीटें

नवनियुक्त बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बोले- अखिलेश-जयंत और माया बरसाती मेंढक, लोकसभा चुनाव में हम जीतेंगे सभी सीटें

यूपी बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (Newly appointed BJP President Bhupendra singh Chaudhary) ने कहा कि आगामी 2024 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) द्वारा किए जा रहे कार्यों पर जनता का विश्वास है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मेरठ । यूपी बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (Newly appointed BJP President Bhupendra singh Chaudhary) ने कहा कि आगामी 2024 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) द्वारा किए जा रहे कार्यों पर जनता का विश्वास है। जनता का भाजपा से गठबंधन है, इसलिए हम उनके आशीर्वाद से हर चुनाव में जीत दर्ज करते आ रहे हैं। मेरठ में सर्किट हाउस में किसानों के मामले पर बोलते हुए नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गन्ना मूल्य को लेकर हमारी सरकार लगातार गंभीर है। हमारी सरकार ने चीनी मिलों की क्षमता को बढ़ाया है, लेकिन विपक्ष के कार्यकाल में चीनी मिलें चलती नहीं थी जिससे गन्ना मूल्य भुगतान का दबाव बढ़ता रहता था।

पढ़ें :- नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भाग ले गया मनबड़ युवक,न्याय की गुहार

 

अखिलेश यादव, चौधरी जयंत सिंह और मायावती (Akhilesh-Jayant and Mayawati) पर बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह सभी बरसाती मेंढक हैं। यह सिर्फ चुनाव के समय बाहर निकलते हैं और उसके बाद जनता के बीच नहीं दिखाई देते। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा हमेशा चुनावी मोड में रहती है। उन्होंने कहा कि सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद ही मैं बूथ स्तर तक सभी योजनाओं को लेकर जाऊंगा और कार्यकर्ताओं के बीच संवाद करूंगा। जिससे आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में प्रधानमंत्री मोदी को एक बार फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाया जा सके।

सात हारी सीटों पर नियुक्त लोकसभा प्रभारी

साल 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में पश्चिम क्षेत्र में सात सीटों पर मिली हार के प्रश्न पर बोलते हुए भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने कहा कि हमारी सरकार इस मामले में गंभीर है। उन्होंने कहा कि हमने इसके लिए लोकसभा प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। जिससे वहां की जनता को एक-एक कर योजनाओं को समझा कर हार के कारणों का पता लगाया जा सके।

पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो

इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Chaudhary) मवाना में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत प्रचारक विनोद की माता के निधन पर उनके आवास पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी।

भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Chaudhary)भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कस्बा मवाना पहुंचे। यहां उन्होंने आरएसएस (RSS)के सह प्रांत प्रचारक विनोद के आवास पर उनकी माता ईश्वरी (97) के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।   पार्टी की तरफ से राज्यमंत्री दिनेश खटीक, सोमेंद्र तोमर, भाजपा जिला अध्यक्ष विमल शर्मा, पार्टी के वरिष्ठ लोग साथ खड़े हैं।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...