सड़कों पर फर्राटा भरती टाटा मोटर्स की फोर व्हीलर दूसरे वाहन निर्माताओं के लिए कड़ी चुनौती होती है। फोर व्हीलर मार्केट में टाटा की गाड़ियों की डिमांड बढ़ती जा रही है।
Nexon Facelift SUV : सड़कों पर फर्राटा भरती टाटा मोटर्स की फोर व्हीलर दूसरे वाहन निर्माताओं के लिए कड़ी चुनौती होती है। फोर व्हीलर मार्केट में टाटा की गाड़ियों की डिमांड बढ़ती जा रही है। दिग्गज चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने नेक्सन फेसलिफ्ट एसयूवी (Nexon Facelift SUV) मॉडल को ऑफिशियल तौर पर आगामी 14 सितंबर को मार्केट में लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने Nexon Facelift SUV मॉडल की बुकिंग को भी स्टार्ट कर दिया है कोई भी उपभोक्ता टाटा मोटर्स के ऑफिसियल वेबसाइट या फिर रजिस्टर्ड डीलरशिप पर जा करके 11000 रूपये के टोकन मनी से अपनी कार सुरक्षित कर सकता है। फिलहाल इस मॉडल की क्या कीमत होगी? यह अभी ऑफिशियल तौर पर नहीं बताया गया है।
नेक्सन फेसलिफ्ट एसयूवी मॉडल को कंपनी 6 रंगों के विकल्प के साथ पेश कर सकती है जिसमें प्रमुख तौर पर यह कलर शामिल होंगे। फ्लेम रेड, क्रिएटिव ओशन, प्रिस्टिन व्हाइट, प्योर ग्रे, फियरलेस पर्पल और डेटोना ग्रे शामिल है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की नई नेक्सन फेसलिफ्ट एसयूवी मॉडल को 11 वेरिएंट के साथ पेश किया जा सकता है। कंपनी ने सेफ्टी फीचर्स पर बहुत ध्यान दिया है। इसमें छह एयरबैग, आईएसओफिक्स सीट माउंट, ईएससी, फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे तमाम फीचर्स दिए जा सकते हैं।
नेक्सन फेसलिफ्ट एसयूवी मॉडलमें कंपनी की तरफ से 10.25 इंच की फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन दिया जा सकता है। इसके अलावा डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, इल्यूमिनेटेड टच बेस्ड कंट्रोल, आईआरए कनेक्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ और क्रूज़ कंट्रोल जैसे तमाम फीचर शामिल हो सकते हैं।
इंजन की बात करें तो इसमें पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों का विकल्प रखा जा सकता है। सबसे पहले 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन की बात करें तो यह करीब 120 एचपी की पावर और 170 एनएम मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कर सकता है।