1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. video viral बारिश में कपड़ा सुखाने के लिए आया  निंजा टेकनीक   ,सोशल  मीडिया पर हो रहा वायरल

video viral बारिश में कपड़ा सुखाने के लिए आया  निंजा टेकनीक   ,सोशल  मीडिया पर हो रहा वायरल

सोशल  मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म  है जहां हमे  आय दिन नया नया जुगाड़ देखने को मिलता है। इससे  लोग काफी  एंजॉय करते हैं । सोशल मीडिया वो प्लैटफ़ार्म है जो की हमारे खालीपन को भरने का काम करता है। आज के समय में  रील बनाकर वायरल होना हर कोई चाहता है।  इसीलिए  लोग रोज़ नए नए एक्सपेरिमेंट ट्राइ करते हैं।  जहां हर कोई बारिश में कपड़े सुखाने की समस्या को लेकर परेशान रहता है वहीं इसका भी एक जुगाड़ सामने आया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

सोशल  मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म  है जहां हमे  आय दिन नया नया जुगाड़ देखने को मिलता है। इससे  लोग काफी  एंजॉय करते हैं । सोशल मीडिया वो प्लैटफ़ार्म है जो की हमारे खालीपन को भरने का काम करता है। आज के समय में  रील बनाकर वायरल होना हर कोई चाहता है।  इसीलिए  लोग रोज़ नए नए एक्सपेरिमेंट ट्राइ करते हैं।  जहां हर कोई बारिश में कपड़े सुखाने की समस्या को लेकर परेशान रहता है वहीं इसका भी एक जुगाड़ सामने आया है।

पढ़ें :- डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने दिया नारा, 'सस्ती शिक्षा हमारा अधिकार है, सबको रोजगार मिलना चाहिए'

देखिये विडियो में क्या है

बारिश के मौसम में कपड़े सुखाने में बहुत परेशानी  होती है ऐसे में आधा दिन तो इसी में निकल जाता है की बारिश जाये हम फिर कपड़े लेकर छत पर जाएँ और आयें इसी से परेशान होकर हम लोग कभी कभी पंखे के नीचे अपना कपड़ा सुखाने लगते  हैं। लेकिन इस विडियो में कपड़ा सुखाने का  निंजा टेकनीक बताया  गया है। विडियो में दिखाई दे रहा है किसी ने पंखे के ब्लेड पर हैंगर डालकर उसपर कपड़ा भी डाल दिया  है फिर पंखा  ऑन कर देता है । इसके बाद इसका विडियो खूब वायरल हो रहा है ।

यहां देखें  विडियो

आप  अभी जो विडियो देख रहे हैं इसे x प्लैटफ़ार्म  पर पोस्ट किया गया है।इसके  साथ ही विडियो में  कैप्शन दिया गया है ‘’बरसात के मौसम के लिए बहुत उपयोगी हैक’ इस विडियो पर काफी व्यूज़ भी आए हैं।

पढ़ें :- VIDEO-पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ बोले- अगर अमेरिका को सच में है इंसानियत में विश्वास तो इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को भी करे 'किडनैप'

रिपोर्ट – आकांक्षा उपाध्याय 

पढ़ें :- Video-शादी के बंधन में बंधे नूपुर सेनन-स्टेबिन बेन, देखें पहली झलक, क्रिश्चियन रीति-रिवाज से रचाई शादी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...