1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Viral video: रोटी सेंकने की निंजा टेक्निक जो महिलाओं ने भी नहीं देखी होगी, वीडियो हुआ वायरल

Viral video: रोटी सेंकने की निंजा टेक्निक जो महिलाओं ने भी नहीं देखी होगी, वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर हर वक़्त कुछ  न कुछ नया देखने को मिलता है। यहाँ तो निंजा टेकनीक वालों की कोई कमी  नहीं है।  जो की रोज नई नई तकनीक लेकर हाजिर रहते हैं।  खैर छोड़िए आते हैं टॉपिक पर आज जो वीडियों वायरल हुआ  हुआ है इसमें भी एक अच्छे जुगाड़ की बात की गयी है। इसे देखकर तो इंडियन मॉम सोचेंगी की ये तो आज  तक मैं भी नहीं कर पायी। आइए देखते हैं ...

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

सोशल मीडिया पर हर वक़्त कुछ  न कुछ नया देखने को मिलता है। यहाँ तो निंजा टेकनीक वालों की कोई कमी  नहीं है।  जो की रोज नई नई तकनीक लेकर हाजिर रहते हैं।  खैर छोड़िए आते हैं टॉपिक पर आज जो वीडियों वायरल हुआ  हुआ है इसमें भी एक अच्छे जुगाड़ की बात की गयी है। इसे देखकर तो इंडियन मॉम सोचेंगी की ये तो आज  तक मैं भी नहीं कर पायी। आइए देखते हैं …

पढ़ें :- Video Viral : मंदिर में आरती शुरू होते ही हस्की मिलाया सुर, यूजर्स बोले- सनातनी कुत्ता

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है इसमें नजर आता है कि एक बंदा किसी रेस्टोरेंट या फिर होटल में काम करता है और वो वहां पर रोटियां सेंक रहा है। कुछ भी हो भाई बंदे का रोटी सेकने का स्टाइल थोड़ा अलग है ।  वहीं  वीडियो में दिखता है कि एक तरफ बहुत सारी रोटियां बेलने के बाद रखी हुई हैं और वो तेज फ्लेम पर बहुत ही स्मूथ तरीके से रोटियां सेंक रहा है। ऐसा तरीका आज तक कभी भी देखने को नहीं मिला और यही कारण है कि वीडियो वायरल हो गया।

यहां देखें वायरल वीडियो

इस वीडियों को एक्स प्लेटफॉर्म पर रुपाली नाम की एक महिला ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, ‘रोटी सेंकने की ऐसी कमाल की टेक्निक मैंने पहले कभी नहीं देखी।’ अब तक वीडियो को 54 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- गजब का कमाल है। दूसरे यूजर ने लिखा- ये तो पहली बार देखा, अद्भुत कला। तीसरे यूजर ने लिखा- ओह ये तो गजब है। वहीं एक यूजर ने लिखा- मैंने ऐसा लखनऊ में देखा है।

 

पढ़ें :- Viral Video : रशियन लड़कियों को चाहिए इंडियन लड़का, पाकिस्तानी व्लॉगर ने पूछा था सवाल पाक, इंडिया और बांग्लादेश में चुनना पड़े तो किससे करोगी शादी?
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...