सोशल मीडिया पर हर वक़्त कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है। यहाँ तो निंजा टेकनीक वालों की कोई कमी नहीं है। जो की रोज नई नई तकनीक लेकर हाजिर रहते हैं। खैर छोड़िए आते हैं टॉपिक पर आज जो वीडियों वायरल हुआ हुआ है इसमें भी एक अच्छे जुगाड़ की बात की गयी है। इसे देखकर तो इंडियन मॉम सोचेंगी की ये तो आज तक मैं भी नहीं कर पायी। आइए देखते हैं ...
सोशल मीडिया पर हर वक़्त कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है। यहाँ तो निंजा टेकनीक वालों की कोई कमी नहीं है। जो की रोज नई नई तकनीक लेकर हाजिर रहते हैं। खैर छोड़िए आते हैं टॉपिक पर आज जो वीडियों वायरल हुआ हुआ है इसमें भी एक अच्छे जुगाड़ की बात की गयी है। इसे देखकर तो इंडियन मॉम सोचेंगी की ये तो आज तक मैं भी नहीं कर पायी। आइए देखते हैं …
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है इसमें नजर आता है कि एक बंदा किसी रेस्टोरेंट या फिर होटल में काम करता है और वो वहां पर रोटियां सेंक रहा है। कुछ भी हो भाई बंदे का रोटी सेकने का स्टाइल थोड़ा अलग है । वहीं वीडियो में दिखता है कि एक तरफ बहुत सारी रोटियां बेलने के बाद रखी हुई हैं और वो तेज फ्लेम पर बहुत ही स्मूथ तरीके से रोटियां सेंक रहा है। ऐसा तरीका आज तक कभी भी देखने को नहीं मिला और यही कारण है कि वीडियो वायरल हो गया।
यहां देखें वायरल वीडियो
रोटी सेकने की ऐसी कमाल की टेक्नीक मैने पहले कभी नहीं देखी 👌👌 pic.twitter.com/sydqJzlF3w
पढ़ें :- Viral video : अपनी जिंदगी से शिकायत करने वालों ये Video देख लो जरा, सारी शिकायतें दूर ना हो जाए तो फिर कहना
— Rupali (@Rupeshk14829210) July 30, 2025
इस वीडियों को एक्स प्लेटफॉर्म पर रुपाली नाम की एक महिला ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, ‘रोटी सेंकने की ऐसी कमाल की टेक्निक मैंने पहले कभी नहीं देखी।’ अब तक वीडियो को 54 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- गजब का कमाल है। दूसरे यूजर ने लिखा- ये तो पहली बार देखा, अद्भुत कला। तीसरे यूजर ने लिखा- ओह ये तो गजब है। वहीं एक यूजर ने लिखा- मैंने ऐसा लखनऊ में देखा है।