HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Nissan X-Trail : निसान की नई एक्स-ट्रेल Hybrid Car को बेस्ट लार्ज एसयूवी 2023 अवॉर्ड

Nissan X-Trail : निसान की नई एक्स-ट्रेल Hybrid Car को बेस्ट लार्ज एसयूवी 2023 अवॉर्ड

बहुराष्ट्रीय ऑटो निर्माता लग्जरी कार कंपनी निसान की Nissan X-Trail कार को बेस्‍ट लार्ज एसयूवी 2023 के खिताब के लिए चुना गया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Nissan X-Trail : बहुराष्ट्रीय ऑटो निर्माता लग्जरी कार कंपनी निसान की Nissan X-Trail कार को बेस्‍ट लार्ज एसयूवी 2023 के खिताब के लिए चुना गया है। Women’s World Car of the Year (WWCOTY) अवॉर्ड के लिए 63 सदस्यीय जूरी ने Nissan X-Trail को सर्वश्रेष्ठ पाया है। अवॉर्ड 8 मार्च 2023 को दिया जाएगा। Nissan X-Trail कार को स्‍पेशियसनेस, Smooth Driving and Electrified Powertrain, ई-पावर जैसी खूबियों के लिए काफी पसंद किया गया है। इस हाइब्रिड कार को 18 अक्टूबर 2022 को शोकेस किया गया था। भारत में इसे इस साल जुलाई-अगस्त में लॉन्च किए जाने का अनुमान है।

पढ़ें :- ठंड के मौसम में कार चलाते समय फॉलो करें ये बेहतरीन टिप्स, देगी ज्यादा माइलेज

निसान के सीईओ मकोटो उचिडा ने कहा कि हमें खुशी है कि विमेंस वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर (WWCOTY) की जूरी ने Nissan X-Trail को सर्वश्रेष्‍ठ लार्ज एसयूवी के तौर पर पुरस्‍कृत किया है। Nissan X-Trail हमारा family suv icon है, जो पिछले करीब 20 वर्षों से लगातार अपनी धाक बनाए हुए है। इसने अपने शानदार SUV Looks, Advance और एफिशिएंट ऑल-व्हील ड्राइव पावरट्रांस जैसी खूबियों को बनाए रखा है।

e-पावर निशान का इनोवेटिव ड्राइव सिस्टम है जो बिना रिचार्ज के ईवी-ड्राइव का अहसास देता है। नई Nissan X-Trail के ई-पावर सिस्टम में हाई-आउटपुट बैटरी और पावरट्रेन का मेल वेरिएबल कम्प्रेशन रेशियो पेट्रोल इंजन, पावर जनरेटर, इन्वर्टर और 150kW फ्रंट इलेक्ट्रिक मोटर के साथ कराया गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...