नीति आयोग की इस बैठक में जिन राज्यों के मुख्यमंत्री नहीं शामिल हुए हैं उनमें पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी, बिहार के नीतीश कुमार, तेलंगाना के के चंद्रशेखर राव, तमिलनाडु के एमके स्टालिन, राजस्थान के अशोक गहलोत और केरल के पिनाराई विजयन हैं। वहीं, दिल्ली के अरविंद केजरीवाल और पंजाब के भगवंत मान ने सीधे तौर पर बहिष्कार किया है।
NITI Aayog Meeting: नई दिल्ली के प्रगति मैदान में नए कन्वेंशन सेंटर में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 8वीं बैठक चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। बैठक का विषय ‘विकसित भारत @2047: रोल ऑफ टीम इंडिया’ है। नीति आयोग की इस बैठक में आठ राज्यों के मुख्यमंत्री नहीं शामिल हुए हैं। इसको लेकर सियासत भी शुरू हो गयी है।
नीति आयोग की इस बैठक में जिन राज्यों के मुख्यमंत्री नहीं शामिल हुए हैं उनमें पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी, बिहार के नीतीश कुमार, तेलंगाना के के चंद्रशेखर राव, तमिलनाडु के एमके स्टालिन, राजस्थान के अशोक गहलोत और केरल के पिनाराई विजयन हैं। वहीं, दिल्ली के अरविंद केजरीवाल और पंजाब के भगवंत मान ने सीधे तौर पर बहिष्कार किया है। बता दें कि, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नीति आयोग की बैठक में भाग नहीं लेने के लिए स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है।
वहीं, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने उनकी अनुपस्थिति का कोई विशेष कारण नहीं बताया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को पीएम को पत्र लिखकर केंद्र के हालिया अध्यादेश पर बैठक का बहिष्कार करने की घोषणा की। इसके साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र को पत्र लिखकर कहा है कि वह पंजाब के हितों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, इसलिए वह बैठक का बहिष्कार करेंगे।