HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नोएडा के कैलाश अस्पताल में बम होने की सूचना पर हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

नोएडा के कैलाश अस्पताल में बम होने की सूचना पर हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

By शिव मौर्या 
Updated Date

नोएडा। नोएडा में स्थित कैलाश अस्पताल से बम मिलने की सूचना पर हड़कंप मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस, फायर और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंच गयी है। सुरक्षा कारणों के चलते पुलिस ने अस्पताल में मौजूद लोगों को बाहर निकाल दिया है और जांच कर रही है। हालांकि, पुलिस की जांच में कुछ नहीं मिला है।

पढ़ें :- यूपी बीजेपी ने संगठन चुनाव के लिए 36 पर्यवेक्षक किया घोषित, जानें किसको कहां की मिली जिम्मेदारी?

पुलिस ने बताया कि, आज दोपहर 2ः30 बजे कैलाश अस्पताल के रिसेप्शन पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि अस्पताल के बेसमेंट में बम है। इस सूचना के बाद हड़कंप मच गया। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कुछ देर के बाद ही बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। इस दौरान बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर को खाली कराया गया। डॉग स्क्वायड की टीम अभी भी जांच में जुटी हुई है।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...