HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. नोएडा : कोरोना के इलाज में आए दिक्कत तो यहां करें फोन

नोएडा : कोरोना के इलाज में आए दिक्कत तो यहां करें फोन

कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने अब लोगों के बीच खौफ पैदा कर दिया है। बेड, ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी से लोग परेशान हैं। जबकि संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। बुधवार को 536 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है,

By संतोष सिंह 
Updated Date

नोएडा। कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने अब लोगों के बीच खौफ पैदा कर दिया है। बेड, ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी से लोग परेशान हैं। जबकि संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। बुधवार को 536 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है, वहीं बीते 24 घंटों के दौरान 4 लोगों की मौत हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अब स्थानीय अधिकारियों को कंट्रोल रूम में अलग-अलग मामलों का प्रभारी बनाया गया है।

पढ़ें :- Video-जयपुर में बेकाबू कार ने 10 लोगों को कुचला, हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत, ड्राइवर उस्मान गिरफ्तार

इसके साथ ही इन अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है कि आम जनता की बात को वह फोन पर अवश्य सुनेंगे और उनका समाधान करेंगे। किसी भी हालत में लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि अगर यह अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं तो मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी से उनके ट्विटर हैंडल पर शिकायत की जा सकती है।

नोट कर लें ये नंबर…

बेड के लिए इनसे करें संपर्क

पीके श्रीवास्तव, डीएफओ    –  9958106207
डॉ. चंदन सोनी, एसीएमओ    – 9868585986

पढ़ें :- तमिलनाडु की स्टालिन सरकार की सुप्रीम कोर्ट में बड़ी जीत, 10 विधेयकों को रोककर रखने पर राज्यपाल को लगाई फटकार

निजी अस्पताल समन्वयक

डॉ. चंदन सोनी, एसीएमओ    –    9868585986
संजय कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर    –     9560436437

ऑक्सीजन व दवाइयों की उपलब्धता

डॉ. श्वेता     –     9560405045
प्रसून द्विवेदी, एसडीएम सदर    –     9971379220
वैभव बब्बर, औषधि निरीक्षक    –     9818076969

कोरोना जांच  व सैंपल
डॉ. संजय मांगलिक, एसीएमओ    –     9837016375

पढ़ें :- सिविल मामले को क्रिमिनल केस बनाए जानें पर सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी, कहा-यूपी में रूल ऑफ लॉ पूरी तरह से हो चुका है धाराशायी

होम आइसोलेशन के लिए
डॉ. ललित     –    8433257456

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...