नोएडा शहर (Noida City) गालीबाज विवादों का अड्डा बनता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में लगातार दूसरा गालीबाजी का वीडियो वायरल (Video Viral) है, लेकिन पुलिस भी अलर्ट मोड में है। अब नोएडा में दिख रहा है कि एक महिला सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) के साथ बदतमीजी से बातचीत करते हुए भद्दी-भद्दी गालियां दे रही हैं।
Noida : नोएडा शहर (Noida City) गालीबाज विवादों का अड्डा बनता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में लगातार दूसरा गालीबाजी का वीडियो वायरल (Video Viral) है, लेकिन पुलिस भी अलर्ट मोड में है। अब नोएडा में दिख रहा है कि एक महिला सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) के साथ बदतमीजी से बातचीत करते हुए भद्दी-भद्दी गालियां दे रही हैं। इस मामले में सेक्टर-126 कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। नोएडा में एक महिला गेट खोलने में देरी होने पर भड़क गई और उसने गार्ड को भद्दी-भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल वीडियो (Video Viral) में महिला गार्ड पर भड़कती दिख रही है। वीडियो वायरल (Video Viral) होने के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर महिला की आलोचना हो रही है।
यह पूरा मामला नोएडा के सेक्टर-126 में स्थित जेपी ग्रीन विश टाउन हाउसिंग सोसाइटी का है। वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला किस तरीके से सिक्योरिटी गार्ड को भद्दी-भद्दी गालियां दी गई हैं। pic.twitter.com/d9C6mFDPgR
— santosh singh (@SantoshGaharwar) August 21, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो नोएडा के सेक्टर 126 (Noida Sector-126) की जेपी सोसायटी (JP Society) का है। जहां एक गार्ड को गेट खोलने में थोड़ी सी देरी हो जाती है। यह देख महिला गार्ड पर भड़क उठती है, आग बबूला होकर महिला गार्ड के साथ बदतमीजी शुरू कर देती है। गार्ड को वह भद्दी-भद्दी गालियां देती है। वीडियो में दिख रहा है कि महिला वहां मौजूद अन्य गार्डों को भी अपशब्द कहती है। एक गार्ड को पकड़कर वह धक्का-मुक्की करती भी दिखाई देती है।
सिक्योरिटी गार्ड ने पुलिस को दी शिकायत
वहां मौजूद एक गार्ड ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया (Security Guard) पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले में नोएडा सेक्टर-126 थाना प्रभारी (Noida Sector-126 SHO) ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड ने रविवार की सुबह थाने में आकर पुलिस को शिकायत दी। पुलिस में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस महिला को पकड़ने के लिए उसकी तलाशी कर रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला शराब के नशे में थी और सोसाइटी का मेन गेट खोलने में देरी होने पर महिला ने सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard)के साथ बदतमीजी की थी।