उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभा सीट और मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। गुरुवार यानि आज से इन दोनो ही सीटो पर नामांकन प्रक्रिया शुरु हो जायेगी। इसके लिए कलेक्ट्रट भवन के पास बैरिकेडिंग कर व्यवस्था बनाई गई है।
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभा सीट और मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। गुरुवार यानि आज से इन दोनो ही सीटो पर नामांकन प्रक्रिया शुरु हो जायेगी। इसके लिए कलेक्ट्रट भवन के पास बैरिकेडिंग कर व्यवस्था बनाई गई है।
5 जपवरी तक आचार संहिता लागू
मुजफ्फरनगर के खतौली विधानसभा सीट और मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने कलैक्ट्रेट पर बैरिकेडिंग कर दी है। खतौली में एडीएम प्रशासन के कक्ष को नामाकंन कक्ष बनाया गया है और एसडीएम खतौली जीत सिंह राय को चुनाव अधिकारी बनाया गया है। उपचुनाव को लेकर शासन द्वारा आचार संहिता भी लागू कर दी गई है, जो 5 जनवरी तक लागू रहेगी। दोनो ही जगहो पर गुरुवार यानि आज से शुरु होने वाले नामांकन की अंतिम तिथि 17 नवंबर है। 18 नवंबर को नामांकन पत्रो की जांच और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 21 नंवबर तय है। इसके अलावा 5 दिसंबर को इन सीटो पर मतदान होगा और 8 दिसंबर को मतगणना होगी।
बिना पास के नही चलेंगे प्रचार वाहन
मैनपुरी लोकसभा सीट और खतौली विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर निर्वाचन क्षेत्र में बिना सक्षम अधिकारी के वाहन पास जारी कराये कोई भी प्रचारा वाहन नही चलेगा। इसके लिए पहले पास बनवाना होगा। इसके अलावा कोई प्रत्याशी अपने प्रचार के लिए किसी भी सार्वजनिक स्थान पर बैनर, पोस्टर, झंडे समेत कोई भी प्रचार सामग्री नही लगायेगा।
रामपुर विधानसभा सीट पर निर्वाचन आयोग ने लगाई रोक
सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर भारत निर्वाचन आयोग ने रामपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव पर रोक लगा दी है। 10 नवंबर को यहां पर उपचुनाव की अधिसूचना जारी होनी थी। जिस पर निर्वाचन आयोग ने अग्रीम आदेश तक रोक लगाई है।