साउथ फिल्म स्टार्स अब पैन इंडिया फिल्में बनाने पर ज्यादा जोर दे रहे हैं। एक के बाद एक कई स्टार्स पैन इंडिया स्टार बनते जा रहे हैं। प्रभास, अल्लू अर्जुन, राम चरण और जूनियर एनटीआर जैसे स्टार्स की इस लिस्ट में एक्टर वरुण तेज का नाम भी शामिल हो गया है।
First poster release of ‘Matka’: साउथ फिल्म स्टार्स अब पैन इंडिया फिल्में बनाने पर ज्यादा जोर दे रहे हैं। एक के बाद एक कई स्टार्स पैन इंडिया स्टार बनते जा रहे हैं। प्रभास, अल्लू अर्जुन, राम चरण और जूनियर एनटीआर जैसे स्टार्स की इस लिस्ट में एक्टर वरुण तेज का नाम भी शामिल हो गया है।
बीते दिनों ही खुलासा हुआ था कि वरुण तेज और नोरा फतेही एक फिल्म में स्क्रीन शेयर करने वाले हैं और आज हैदराबाद में हुए एक ग्रैंड इवेंट में फिल्म के नाम का ऐलान कर दिया गया है। वरुण तेज ने अपनी 14वीं फिल्म के लिए निर्देशक करुण कुमार से हाथ मिलाया है।
फिल्म का नाम पहले ‘VT14’ था, लेकिन आखिरकार फिल्म का नाम रख दिया गया है। आज यानी 27 जुलाई को हैदराबाद में एक भव्य कार्यक्रम में निर्माताओं ने फिल्म के टाइटल की घोषणा की। वरुण तेज स्टारर इस फिल्म का नाम ‘मटका’ रखा गया है. हैदराबाद में एक भव्य कार्यक्रम में फिल्म के शीर्षक की घोषणा की गई। इस कार्यक्रम में ‘मटका’ की पूरी कास्ट और टीम मौजूद थी।
View this post on Instagram
पढ़ें :- बॉलीवुड की 'डिंपल गर्ल' प्रीति जिंटा ने मां के जन्मदिन सेलिब्रेशन की झलकियां साझा कर लिखी दिल छू लेने वाली लाइनें
वरुण तेज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘मटका’ का फर्स्ट लुक भी अपने प्रशंसकों के साथ साझा किया। पोस्टर शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, ‘मेरा अगला प्रोजेक्ट! आप सबके प्यार की जरूरत है। फिल्म के पोस्टर में रुपये-पैसे की गाड़ियों के बीच एक कार नजर आ रही है, जो देशभर के दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा रही है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- इंडिया ग्लोबल फोरम अफ्रीका में भारत के सबसे कम उम्र के अरबपति के साथ दिखीं उर्वशी रौतेला, तस्वीर वायरल
‘मटका’ का निर्माण व्यारा एंटरटेनमेंट्स के बैनर तले मोहन चेरुकुरी और डॉ. विजेंदर रेड्डी टीगाला द्वारा किया गया है। फिल्म में वरुण तेज के अलावा मीनाक्षी चौधरी, नोरा फतेही, कन्नड़ किशोर, नवीन चंद्रा, अजय घोष, माइम गोपी, रूपालक्ष्मी, विजयरामा राजू, जगदीश और राज थिरंदास अहम भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म में नोरा फतेही अहम भूमिका निभाएंगी।