HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसा: मारे गए लोगों के परिवार को मिलेगा 14 लाख रुपये का मुआवजा, घायलों को 50 हजार

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसा: मारे गए लोगों के परिवार को मिलेगा 14 लाख रुपये का मुआवजा, घायलों को 50 हजार

North East Express Accident: बिहार के बक्सर जिले में बुधवार रात बड़ा रेल हादसा हुआ। यहां पर रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन (Raghunathpur Railway Station) के पास रात 9.35 बजे नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस (North-East Express) की 21 बोगियां पटरी से उतर गईं। इस हादसे में 4 लोगों की मौत खबर है, जबकि करीब 100 लोग घायल बताए जा रहे हैं और 20 गंभीर रूप से घायल हैं। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। वहीं, बिहार सरकार और रेलवे ने मारे गए लोगों के परिवार को मुआवजा देने का ऐलान किया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

North East Express Accident: बिहार के बक्सर जिले में बुधवार रात बड़ा रेल हादसा हुआ। यहां पर रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन (Raghunathpur Railway Station) के पास रात 9.35 बजे नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस (North-East Express) की 21 बोगियां पटरी से उतर गईं। इस हादसे में 4 लोगों की मौत खबर है, जबकि करीब 100 लोग घायल बताए जा रहे हैं और 20 गंभीर रूप से घायल हैं। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। वहीं, बिहार सरकार और रेलवे ने मारे गए लोगों के परिवार को मुआवजा देने का ऐलान किया है।

पढ़ें :- जनहित के कार्य के लिए अपने मातहत अधिकारियों के सामने बारंबार हाथ जोड़ गिड़गिड़ाना क्या एक कमजोर मुख्यमंत्री की निशानी नहीं : तेजस्वी यादव

बिहार सीएम कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कल रात (बुधवार) बक्सर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद हादसे में मरने वाले लोगों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। वहीं, रेल हादसे पर पूर्व मध्य रेलवे की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है, जबकि 30 लोग घायल हुए हैं। मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा, जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...