चीन (China) में फैला HMPV वायरस अब भारत में भी पैर पसारने लगा है। देश में अब तक इसके तीन मामले सामने आ चुके हैं। दो केस कर्नाटक (Karnataka) से जबकि एक मामला गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद शहर (Ahmedabad City) से सामने आया है। कर्नाटक में एक 8 महीने का बच्चा और तीन महीने की बच्ची संक्रमित हैं।
नई दिल्ली। चीन (China) में फैला HMPV वायरस अब भारत में भी पैर पसारने लगा है। देश में अब तक इसके तीन मामले सामने आ चुके हैं। दो केस कर्नाटक (Karnataka) से जबकि एक मामला गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद शहर (Ahmedabad City) से सामने आया है। कर्नाटक में एक 8 महीने का बच्चा और तीन महीने की बच्ची संक्रमित हैं। वहीं, अहमदाबाद (Ahmedabad) में 2 महीने के बच्चे को यह संक्रमण हुआ है। चीन में इस वायरस से बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं।
इस वायरस का पहला केस कर्नाटक (Karnataka) और अब गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में मिला है, यहां 2 महीने के बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब तक कुल 3 केसों की पुष्टि हुई है। गुजरात सरकार (Gujarat Government) के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने HMPV वायरस पर विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। लगातार बढ़ रहे मामलों ने सबकी चिंंता बढ़ा दी है।
बच्चा मूल रूप से मोडासा के पास एक गांव का रहने वाला है। बच्चे को अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल बच्चे की तबियत सामान्य है। बच्चे में सर्दी-बुखार के लक्षण दिखने पर उसे अहमदाबाद ले जाया गया था।
बच्चों की नहीं है कोई ट्रेवल हिस्ट्री
डॉक्टरों के अनुसार पॉजिटिव पाए जाने वाले बच्चों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नही है। सामान्य सर्दी जुकाम और बुखार के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया था। जिसके बाद उनका टेस्ट किया गया, और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
क्या है एचएमपीवी वायरस?
ह्यूमन मेटाप्न्यूमो वायरस (HMPV ) एक प्रकार का ऐसा वायरस है सांस की नली में प्रवेश करके लंग्स तक जाता है। कोविड (Covid) भी बिलकुल ऐसा ही था। दोनों वायरस के लक्षण भी एक जैसे ही हैं। हालांकि एचएमपीवी वायरस (HMPV Virus) मुख्य रूप से शिशुओं और छोटे बच्चों को संक्रमित करता है। इस वायरस से संक्रमित होने के बादसबसे आम लक्षण खांसी है, जो अक्सर बलगम के साथ होती है। इसके साथ हल्का बुखार भी आता है। इस वायरस से संक्रमित होने के बाद कुछ मामलों में गंभीर लक्षण आ सकते हैं। इसमें सांस लेने में दिक्कत हो सकती है, जो अक्सर सीने में दर्द के साथ होती है।