HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. अब E-Aadhaar Card होगा हर जगह मान्य, इन स्टेप के करिए करें आसानी से डाउनलोड

अब E-Aadhaar Card होगा हर जगह मान्य, इन स्टेप के करिए करें आसानी से डाउनलोड

आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज के समय में हर भारतीय के लिए सबसे अहम दस्तावेज बन गया है। अक्सर लोग Aadhaar Card के खो जाने पर लोग चिंतित हो जाते हैं। कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर वृद्धि की वजह से यह चिंता और बढ़ जाती है, क्योंकि कोई भी व्यक्ति Aadhaar Sewa Kendra जाने से बचना चाहता है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज के समय में हर भारतीय के लिए सबसे अहम दस्तावेज बन गया है। अक्सर लोग Aadhaar Card के खो जाने पर लोग चिंतित हो जाते हैं। कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर वृद्धि की वजह से यह चिंता और बढ़ जाती है, क्योंकि कोई भी व्यक्ति Aadhaar Sewa Kendra जाने से बचना चाहता है।

पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट

हालांकि, इसको लेकर परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आधार कार्ड (Aadhar Card) को बहुत आसानी से घर बैठे डाउनलोड ( Aadhaar Card Download) किया जा सकता है।

Aadhaar Card को यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) जारी करता है और वह आधार कार्ड धारकों को इस कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करने की सहूलियत देता है। हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि आपका मोबाइल नंबर Aadhaar के साथ लिंक हो।

आधार डाउनलोड करने का तरीका 

  • अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउजर में https://uidai.gov.in/ को ओपन कीजिए।
  • अब आपको सबसे लेफ्ट साइड में ‘My Aadhaar’ का ऑप्शन मिलेगा।
  • माउस के कर्सर को वहां ले जाइए और ड्रॉप डाउन लिस्ट से ‘Get Aadhaar’ सेक्शन में ‘Download Aadhaar’ पर क्लिक कीजिए।
  • इसके बाद वेबसाइट आपको एक नए पेज पर लेकर जाएगा, उसके लिए पॉप अप हुए ओके पर क्लिक कीजिए।
  • अब सामने आए पेज पर ‘Download Aadhaar’ पर क्लिक कीजिए।
  • इसके बाद Aadhaar No या Enrollment Id या VID में से किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिए।
  • अब Aadhaar No के बाद कैप्चा कोड डालिए और उसके बाद ‘Send OTP’ पर क्लिक कीजिए।
  • ओटीपी को वेरिफाई करने के बाद आप Aadhaar Download कर पाएंगे।
  • E-Aadhaar है मान्य UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया E-Aadhaar भी फिजिकल Aadhaar Card की तरह मान्य है।

पढ़ें :- अब BSNL, Jio, Airtel और Vi यूजर्स को हर सप्ताह सुनने को मिलेगी नई कॉलर ट्यून,DoT ने दिया ये आदेश
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...