उत्तर प्रदेश सरकार लगातार हमारे लिए नए-नए योजना ले कर आ रही है इसी क्रम में इन दिनों सरकार हमारे काम को आसान करने के लिए ‘ई रेंट एग्रीमेंट’ जैसी व्यवस्था लेकर आ रही है।
उत्तर प्रदेश सरकार लगातार हमारे लिए नए-नए योजना ले कर आ रही है इसी क्रम में इन दिनों सरकार हमारे काम को आसान करने के लिए ‘ई रेंट एग्रीमेंट’ जैसी व्यवस्था लेकर आ रही है।
बता दें कि हमें कोई मकान, दुकान, गोदाम जैसी जगह किराए पर लेने के लिए कहीं भटकना पड़ेगा। योगी सरकार इनकी सुविधा के लिए ‘ई रेंट एग्रीमेंट’ के जरिए ऑनलाइन लीज डीड की शुरुआत कर रही है। इससे अब डीड राइटर की आवश्यक्ता नहीं रह जाएगी।
बताया जा रहा है कि इस माध्यम से किराएदार, सीधे मालिक के साथ ऑनलाइन अनुबंध कर सकेंगे। इससे आम नागरिकों समेत व्यापारियों को राहत मिलेगी। उन्हें मौजूदा जटिल प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा, बल्कि ऑनलाइन महज 5 मिनट में वो कांट्रैक्ट लेटर हासिल करने में सक्षम होंगे।