कोरोना (corona virus) के केस में बढ़ोत्तरी को देखते हुए सीएम योगी (Cm Yogi) ने सोमवार को टीम9 के साथ बैठक की। इस बैठक में सीएम योगी (Cm Yogi) ने कई सख्त निर्देश दिए। सीएम योगी (Cm Yogi) ने कहा कि एनसीआर के जिलों के साथ अब लखनऊ में सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही कोविड के नियमों का भी पालन करना जरूरी है। मुख्यमंत्री ने बैठक में टीकाकरण पर भी जोर देने को कहा।
लखनऊ। कोरोना (corona virus) के केस में बढ़ोत्तरी को देखते हुए सीएम योगी (Cm Yogi) ने सोमवार को टीम9 के साथ बैठक की। इस बैठक में सीएम योगी (Cm Yogi) ने कई सख्त निर्देश दिए। सीएम योगी (Cm Yogi) ने कहा कि एनसीआर के जिलों के साथ अब लखनऊ में सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही कोविड के नियमों का भी पालन करना जरूरी है। मुख्यमंत्री ने बैठक में टीकाकरण पर भी जोर देने को कहा।
एनसीआर के – गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत तथा लखनऊ में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाया जाना अनिवार्य किया जाए।
इन जनपदों में टीकाकरण से छूटे लोगों को चिह्नित कर वैक्सीनेट किया जाए।
लक्षणयुक्त लोगों की टेस्टिंग कराई जाए: #UPCM श्री @myogiadityanath जी
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 18, 2022
पढ़ें :- UP By Election Exit Poll: जानिए यूपी की 9 सीटों पर किसको मिल रहीं कितनी सीटें
उन्होंने कहा कि जिनको अभी तक कोरोना की टीका नहीं लगा है उन्हें चिन्हित कर टीका लगाया जाए। सीएम के साथ बैठक के दौरान बताया गया कि, पिछले 24 घंटों में 83,864 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 115 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। वहीं, इस अवधि में 29 कोरोना संक्रमित सही हुए हैं। वहीं, अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 695 हो गयी है।
इन जिलों के लोगों को लगाना होगा मास्क
बता दें कि, बैठक के दौरान सीएम योगी (Cm Yogi) ने कहा कि, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और लखनऊ जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाया जाना अनिवार्य किया जाए।
इसके साथ ही कोविड के नियमों का सख्ती से पालन कराने के साथ ही टीकाकरण पर जोर दिया जाए। वहीं, इस दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि, कोविड टीकाकरण अभियान की प्रगति संतोषप्रद है, किंतु बच्चों के टीकाकरण को और तेज करने की आवश्यकता है।