HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में अब विधायक लेंगे एक-एक विद्यालय को गोद, 4 अप्रैल से स्कूल चलो अभियान की होगी शुरूआत

यूपी में अब विधायक लेंगे एक-एक विद्यालय को गोद, 4 अप्रैल से स्कूल चलो अभियान की होगी शुरूआत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) चार अप्रैल से श्रावस्ती से 'स्कूल चलो अभियान' की शुरुआत करेंगे। इस अभियान के शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने आज बैठक की और कई दिशा निर्देश जारी किए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'स्कूल चलो अभियान' में सभी जनप्रतिनिधियों को भी जोड़ा जाए।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) चार अप्रैल से श्रावस्ती से ‘स्कूल चलो अभियान’ की शुरुआत करेंगे। इस अभियान के शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने आज बैठक की और कई दिशा निर्देश जारी किए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि, ‘स्कूल चलो अभियान’ में सभी जनप्रतिनिधियों को भी जोड़ा जाए।

पढ़ें :- रामलला के दर्शन के बाद पीएम मोदी ने शुरू किया रोड शो, कहा-आशीर्वाद देने आई जनता-जनार्दन का अभिनंदन

सभी विधायकगण एक-एक विद्यालय को गोद जरूर लें। सरकार का प्रयास होगा कि प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय को सभी बुनियादी सुविधाओं से लैस किया जाए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि बेसिक शिक्षा से जुड़े हर विद्यालय में पेयजल, टॉयलेट, स्मार्ट क्लास और फर्नीचर की वयवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही बच्चों की यूनिफॉर्म और जूते-मोजे की व्यवस्था हो।

उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास होगा कि प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय को सभी बुनियादी सुविधाओं से लैस किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि, इसके लिए निजी संस्थाओं एवं स्कूल के पुराने विद्यार्थियों को अभियान चलाकर जोड़ा जाए। जहां साक्षरता की दर कम है, वहां के विद्यालयों में वृहद स्तर पर अभियान चलाया जाए। शिक्षकों की तैनाती से लेकर बुनियादी सुविधाओं हेतु समयबद्ध अभियान चलाया जाए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...