HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ‘अब भारत को कोई नहीं रोक सकता…,’ फाइनल से पहले शोएब अख्तर की बड़ी भविष्यवाणी

‘अब भारत को कोई नहीं रोक सकता…,’ फाइनल से पहले शोएब अख्तर की बड़ी भविष्यवाणी

Shoaib Akhtar Prediction on T20 World Cup Final 2024: गुयाना में 27 जून को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमी-फाइनल में भारत ने इंग्लैंड से अपना हिसाब बराबर कर लिया। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवर में 103 रन के स्कोर ढेर हो गयी। इसी के साथ भारत ने 68 रन से मैच जीतकर फाइनल में जगह बना ली है। वहीं, भारत के फाइनल में पहुंचने के बाद पूर्व क्रिकेटरों ने खिताब की विजेता टीमों को लेकर भविष्यवाणी शुरू कर दी है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Shoaib Akhtar Prediction on T20 World Cup Final 2024: गुयाना में 27 जून को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमी-फाइनल में भारत ने इंग्लैंड से अपना हिसाब बराबर कर लिया। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवर में 103 रन के स्कोर ढेर हो गयी। इसी के साथ भारत ने 68 रन से मैच जीतकर फाइनल में जगह बना ली है। वहीं, भारत के फाइनल में पहुंचने के बाद पूर्व क्रिकेटरों ने खिताब की विजेता टीमों को लेकर भविष्यवाणी शुरू कर दी है।

पढ़ें :- साउथ अफ्रीका की हार पर दिग्गज क्रिकेटर ने खोया आपा, खुलेआम अपनी टीम को दी गाली!

दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भारत के फाइनल में पहुंचने के बाद विजेता टीम को लेकर भविष्यवाणी की है। अख्तर ने भारत की जीत की भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि अब भारत को कोई नहीं रोक सकता है। पाकिस्तान पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘भारत ने शानदार खेल दिखाया। भारत ने इंग्लैंड को पूरी तरह से रौंद दिया है। टीम के सभी खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया। चाहे वो रोहित हों या फिर सूर्या हों। सभी ने शानदार खेल दिखाया।’

शोएब अख्तर ने  कहा कि, अब भारत को कोई नहीं रोक सकता है। भारतीय टीम को अब खिताब जीतना चाहिए, वो इसके हकदार हैं। मेरा पूरा समर्थन उनके साथ है।’ हालांकि, उन्होंने साउथ अफ्रीकी टीम को फाइनल से पहले कुछ सलाह भी दी है। अख्तर ने कहा, ‘मैं साउथ अफ्रीका की टीम से कहूंगा कि भारत के खिलाफ टॉस जीते तो बल्लेबाजी करें, तभी आप भारत के खिलाफ कुछ हद तक मैच में रह सकते हैं। वरना सबको पता है कि परिणाम क्या होने वाला है।’

बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका टीम ने इस टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हारा है। पहले सेमी-फाइनल में अफगानिस्तान को हराकर साउथ अफ्रीका की टीम फाइनल में पहुंची, जबकि भारत ने दूसरे सेमी-फाइनल में गतविजेता इंग्लैंड को मात दी है। वहीं, अब दोनों टीमें 29 जून को टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भिड़ेंगी। यह मैच बारबाडोस में खेला जाएगा।

पढ़ें :- इंग्लैंड को हराकर अब फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, दक्षिण अफ्रीका से होगी भिडंत
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...