उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ कुंडा तहसील में आने वाले मनगढ़ ग्राम का नाम बदल दिया गया है। अब मनगढ़ ग्राम का नाम कृपालुधाम मनगढ़ रख दिया गया है।
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ कुंडा तहसील में आने वाले मनगढ़ ग्राम का नाम बदल दिया गया है। अब मनगढ़ ग्राम का नाम कृपालुधाम मनगढ़ (Mangarh Village) रख दिया गया है।
अपर मुख्य सचिव राजस्व सुधीर गर्ग ने मंगलवार को यह शासनादेश जारी किया। प्रतापगढ़ कुंडा तहसील स्थित मनगढ़ में जगतगुरु कृपालु जी महाराज द्वारा बनवाया भक्तिधाम मंदिर है। इस मंदिर में राधा कृष्ण के दर्शन के लिए दूर दूर से भक्त आते हैं।
आपतो बता दें इससे पहले भी योगी सरकार ने कई जगहों के नाम बदलें है जैसे फरवरी 2020 में प्रयागराज के चार रेलवे स्टेशनों के नाम भी बदल दिए गए। जिसके बाद इलाहाबाद जंक्शन अब प्रयागराज जंक्शन बन गया है।
इसके अलावा 2017 में यूपी की सत्ता मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज में यूपी में सबसे पहले मुगलसराय स्टेशन का नाम बदला गया। योगी सरकार के प्रस्ताव को केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद अगस्त 2018 में मुगलसराय स्टेशन पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन बन गया।
योगी सरकार ने फैजाबाद जिले का नाम भी अयोध्या कर दिया। यानी अयोध्या शहर जिस फैजाबाद जिले के अंतर्गत आता था, उसका स्वरूप ही बदल दिया गया और पूरे जिले को अयोध्या बना दिया गया था।