1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अब मुलायम के गढ़ मैनपुरी से कौन लड़ेगा चुनाव? इन तीन नामों की सबसे ज्यादा हो रही चर्चा

अब मुलायम के गढ़ मैनपुरी से कौन लड़ेगा चुनाव? इन तीन नामों की सबसे ज्यादा हो रही चर्चा

समाजवादी पार्टी  (Samajwadi Party) के संरक्षक और मैनपुरी (Mainpuri) से सांसद मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन के बाद ये सीट खाली हो गई है। अब इस सीट पर मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के उत्तराधिकारी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। समाजवादी पार्टी  (Samajwadi Party) के संरक्षक और मैनपुरी (Mainpuri) से सांसद मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन के बाद ये सीट खाली हो गई है। अब इस सीट पर मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के उत्तराधिकारी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं हैं कि इस सफर को आगे बढ़ाने के लिए उनके परिवार से ही किसी बहुत करीबी को चुनावी मैदान में उतरना होगा। ऐसे में सबसे पहला नाम डिंपल यादव (Dimple Yadav) का सामने आ रहा है।

पढ़ें :- देश में जिस तरह से कोरोना फैला था, उसी तरह नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी फैला दी : राहुल गांधी

इसके बाद धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) और तेज प्रताप (Tej Pratap) का नाम सामने आ रहा है। दरअसल, इस सीट से धर्मेंद्र यादव और तेज प्रताप यादव भी सांसद रहे चुके हैं। हाल में आजमगढ़ में हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) को आखिरी समय में चुनावी मैदान में उतारा लेकिन उनको हार का सामना करना पड़ा।

राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि लोकसभा में यादव परिवार की मौजूदगी बनाए रखने और राष्ट्रीय राजनीति में सपा की धाक के लिए यादव परिवार से ही किसी को मैनपुरी उपचुनाव लड़ाया जाएगा। अगर अखिलेश नहीं लड़ते तो धर्मेंद्र, तेज प्रताप और डिंपल यादव, तीन ही नाम दिखाई दे रहे हैं। तीनों पहले भी लोकसभा के सांसद रह चुके हैं। हालांकि इनमें सबसे ज्यादा चांस धर्मेंद्र यादव का है। धर्मेंद्र यादव लगातार सपा के आंदोलनों में भी बढ़चढ़कर हिस्सा लेते रहते हैं।

 

पढ़ें :- जयराम रमेश बोले- 'दक्षिण में साफ और उत्तर में हाफ हो जाएगी भाजपा', कमजोर वर्ग को हम बनाना चाहते हैं सशक्त
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...