1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. अब WhatsApp से विदेशों में भेज पाएंगे पैसे? जानिए क्या है तरीका

अब WhatsApp से विदेशों में भेज पाएंगे पैसे? जानिए क्या है तरीका

WhatsApp लगातार अपने यूजर्स को नए-नए फीचर्स उपलब्ध कराता रहता है। इसके अलावा कंपनी इंटरनफेस पर भी काम करते रहती है। इस बीच अब एक नई रिपोर्ट से ये बात सामने आई है कि इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स के लिए इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन को आसान बनाने के लिए एक कदम उठा रहा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। WhatsApp लगातार अपने यूजर्स को नए-नए फीचर्स उपलब्ध कराता रहता है। इसके अलावा कंपनी इंटरनफेस पर भी काम करते रहती है। इस बीच अब एक नई रिपोर्ट से ये बात सामने आई है कि इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स के लिए इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन को आसान बनाने के लिए एक कदम उठा रहा है।

पढ़ें :- WhatsApp ने भारत सरकार को दी धमकी, कहा-देश छोड़ देंगे, पर नहीं तोड़ेंगे एन्क्रिप्शन

X पर AssembleDebug नाम के एक टिप्स्टर के मुताबिक, वॉट्सऐप एक नया फीचर डेवलप कर रहा है जो भारत में यूजर्स को ऐप के जरिए इंटरनेशनल पेमेंट करने देगा। यह यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) की मदद से संभव होगा जो पहले से ही ऐप का हिस्सा है। टिप्स्टर के अनुसार, इस सुविधा को इंटरनेशनल पेमेंट्स कहा जाएगा और इसका इस्तेमाल कर इंडियन बैंक अकाउंट होल्डर्स विदेश में पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे। हालांकि, केवल वहीं इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे जहां बैंकों ने इंटरनेशनल UPI सर्विसेज को इनेबल किया हो।

मैनुअली करना होगा इनेबल?

लीकस्टर द्वारा शेयर किए गए एक स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि यूजर्स को इंटरनेशनल पेमेंट्स फीचर को मैनुअल तरीके से इनेबल करना होगा। यूजर्स को वह अवधि भी चुननी पड़ सकती है जिसके लिए वे सर्विस को एक्टिव रखना चाहते हैं। टिप्स्टर ने यह भी कहा कि वॉट्सऐप इस सुविधा के लिए तीन महीने तक की अवधि की पेशकश कर सकता है, जो Google Pay की सात-दिवसीय लेन-देन विंडो के विपरीत है।

खास तौर पर भारत में मेजर UPI प्लेयर्स, जैसे Google Pay और PhonePe, पहले से ही इसी तरह की सेवाएं प्रदान करते हैं। चूंकि फिलहाल वॉट्सऐप या बाकी बीटा टेस्टर्स द्वारा इस फीचर को कंफर्म नहीं किया गया है। ऐसे में इस पर ज्यादा भरोसा नहीं किया जा सकता। मुमकिन है कि आने वाले दिनों में इसे लेकर कोई अपडेट सामने आ जाए।

पढ़ें :- मत करना ये काम हमेशा के लिए बैन हो जाएगाा आपका WhatsApp, जानें डिटेल

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...