HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. अब हवा में रोमांस करने के लिए मिलेंगे 45 मिनट: इस कंपनी ने शुरू किया स्पेशल प्लान, ​प्राइवेसी का रखा जाएगा पूरा ध्यान

अब हवा में रोमांस करने के लिए मिलेंगे 45 मिनट: इस कंपनी ने शुरू किया स्पेशल प्लान, ​प्राइवेसी का रखा जाएगा पूरा ध्यान

प्यार पर अक्सर पहरा रहता है लेकिन अब 45 मिनट के लिए रोमांस का मौका मिल रहा है। ये मौका एक एयरलाइन कंपनी दे रही है। इस दौरान अब हवा में रोमांस कर सकते हैं। साथ ही कंपनी आपकी प्राइवेसी का भी पूरा ख्याल रखेगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

वॉशिंगटन। प्यार पर अक्सर पहरा रहता है लेकिन अब 45 मिनट के लिए रोमांस का मौका मिल रहा है। ये मौका एक एयरलाइन कंपनी दे रही है। इस दौरान अब हवा में रोमांस कर सकते हैं। साथ ही कंपनी आपकी प्राइवेसी का भी पूरा ख्याल रखेगी।

पढ़ें :- TTP Video Release : पाक‍िस्‍तान के 16 परमाणु वैज्ञान‍िकों का TTP ने क‍िया अपहरण, शहबाज सरकार की अटकीं सांसें

अमेरिका में कसीनो के लिए मशहूर लॉस वेगास की एयरलाइन ने कपल के लिए हवा में प्यार करने का अनोखा प्लान शुरू किया है। एयरलाइन कंपनी का कहना है कि 45 मिनट के लिए ये मौका मिलेगा। इसके लिए कंपनी को 74 हजार रुपये देने होंगे। एयरलाइन के मुताबिक विमान में अलग कमरे की की तरह की सुविधा होगी।

वहीं, इस नियम के तहत वमान में पायलट हेडफोन पहनेगा और उड़ान के दौरान किसी भी यात्री को कोई डिस्टर्ब नहीं करेगा। इसमें यह भी नियम बनाया गाय है कि पायलट कॉकपिट से बाहर नहीं जा सकेगा। बता दें कि, जिस कंपनी ने ये ऑफर दिया है उसका नाम ‘Love Cloud’ है। कंपनी की तरफ से इस योजना की शुरूआत करते हुए कहा गया है कि इससे लोगों की जिंदगी में सुधार आयेगा और रिश्ते मधुर होंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...