1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. पांच साल के लिए बढ़ा रूस और अमेरिका के बीच परमाणु करार

पांच साल के लिए बढ़ा रूस और अमेरिका के बीच परमाणु करार

By टीम पर्दाफाश 
Updated Date

मॉस्को: रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के साथ परमाणु संधि को पांच साल के लिए और बढ़ाने के लिए शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण विधेयक पर साइन कर दिया। गौरतलब है कि शीत युद्ध के समापन के बाद हथियारों का जखीरा कम करने के उद्देश्य से दोनों देशों के बीच यह एक बेहद महत्वपूर्ण संधि है। इस संधि का नाम न्यू स्ट्रेटेजिक आर्म्स रिडक्शन ट्रिटी (न्यू स्टार्ट) है।

पढ़ें :- मुख्तार के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी, बोले-हमारा भाई शहीद हुआ और शहादत से अच्छी कोई मौत नहीं होती

पुतिन के विधेयक पर हस्ताक्षर करने के साथ यह संधि अगले और पांच साल तक के लिए प्रभावी हो गई है जो 5 फरवरी, 2026 तक मान्य रहेगी। रूसी राष्ट्रपति भवन द्वारा शुक्रवार को जारी एक बयान के हवाले से सिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने इसकी जानकारी दी है। गौरतलब है कि मंगलवार को रूस और America ने इस अहम संधि की अवधि और बढ़ाने के बाबत विचार-विमर्श किया था।

रूसी राष्ट्रपति व्लीदिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने टेलिफोन पर बात की थी और इस पहल का स्वागत किया था। उसी दिन पुतिन ने संसद के निचले सदन (स्टेट ड्यूमा) में इस संधि से जुड़े विधेयक को पेश किया। बुधवार को रूसी संसद ने इसे मंजूरी प्रदान कर दी। बयान के मुताबिक, यह संधि-विस्तार रूस के राष्ट्रीय हित में है। इससे रूस और America के बीच सामरिक सम्बंधों की पारदर्शिता संरक्षित रखना सम्भव हो पाएगा। साथ ही इससे विश्व में सामरिक स्थिरता भी बनी रहेगी और अंतर्राष्ट्रीय स्थिति पर इसका सकारात्मक असर पड़ेगा। साथ ही परमाणु निरस्त्रीकरण प्रक्रिया में भी यह अहम योगदान देगा।

अमेरिकी विदेश विभाग के एक प्रतिनिधि ने मौजूदा घटनाक्रम के सम्बंध में कहा कि अभी भी कई ऐसे कदम हैं जिन्हें अंतिम रूप दिया जाना है। हम इस बात को लेकर आशान्वित हैं कि 5 फरवरी से पहले संधि-विस्तार के प्रारूपों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। रूस और America के बीच न्यू स्टार्ट संधि वर्ष 2010 में हुई थी।

पढ़ें :- Hezbollah Fired Rockets : हिजबुल्ला ने इजराइल पर भारी विस्फोटकों से लैस रॉकेट दागे,  हवाई हमलों का लिया बदला
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...