वनडे विश्व कप 2023 का कल यानी गुरुवार से आगाज होने जा रहा है। इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। वनडे विश्व कप का ये 13वां संस्करण है। पांच अक्टूबर को गत विजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
ODI World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 का कल यानी गुरुवार से आगाज होने जा रहा है। इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। वनडे विश्व कप का ये 13वां संस्करण है। पांच अक्टूबर को गत विजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा, जबकि इस मैदान पर 19 नवंबर को वनडे विश्व का फाइनल मुकाबला भी खेजा जाएगा। इस बार रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम विश्व कप जीतने के लिए उतरेगी।
वनडे विश्व कप का मुकाबला यहां पर होगा
बता दें कि, वनडे विश्व का मुकाबला भारत के 10 शहरों में खेला जाएगा। इसमें हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता में मुकाबले हैं। इस विश्व कप में कुल 10 टीमें भाग लेंगी। मेजबान भारत के अलावा, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड और इंग्लैंड हिस्सा ले रहा है।
यहां पर देखिए वनडे विश्व का मुकाबला
बता दें कि, वनडे विश्व का मुकाबाला आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। प्रशंसक स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर अलग-अलग भाषा में मैच का आनंद ले सकते हैं। वहीं, डीडी फ्री डिश इस्तेमाल करने वाले दर्शक डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में भारत के मैचों के अलावा सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला देख सकेंगे।