वनडे विश्व कप 2023 में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही, जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 199 रन पर ऑल आउट हो गई। ऐसे में भारत को जीत के लिए 200 रन बनाने थे।
ODI World Cup IND vs AUS: वनडे विश्व कप 2023 में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही, जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 199 रन पर ऑल आउट हो गई। ऐसे में भारत को जीत के लिए 200 रन बनाने थे।
ऑस्ट्रेलिया के दिए गए इस स्कोर का पीछा करते हुए टीम इंडिया की बहुत ही खराब शुरूआत रही। दो रन के अंदर ही भारत ने अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट खो दिए। ईशान किशन, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर बिना खाते खोले ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद केएल राहुल और विराट कोहली ने भारतीय पारी को संभाला और भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जैम्पा।