कोरोना वायरस की दूसरी लहर से देशभर में हाहाकार मचा हुआ है। हर दिन रिकॉर्ड संख्या में कोरोना के मरीज़ सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,92,488 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 3689 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की दूसरी लहर से देशभर में हाहाकार मचा हुआ है। हर दिन रिकॉर्ड संख्या में कोरोना के मरीज़ सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,92,488 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 3689 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ओडिशा सरकार ने पांच मई से 19 मई तक राज्य में 14 दिन का लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है।
बता दें कि इससे पहले दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक और हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है। दिल्ली में फिलहाल लॉकडाउन 3 मई सुबह 5 बजे तक है। अब ये एक हफ्ते के लिए और आगे बढ़ा दिया गया है। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट अभी भी 30 फीसदी से ज्यादा बना हुआ है। हालात चिंताजनक हैं।
Odisha government declares statewide lockdown from May 5-19 to contain spread of COVID-19
— Press Trust of India (@PTI_News) May 2, 2021
देश में लगातार कोरोना मरीज और कोविड से होने वाली मौतों से बढ़ोत्तरी से लोगों में खौफ है। अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर, दवा और ऑक्सीजन की भारी किल्लत है। रविवार को ओडिशा सरकार ने प्रदेश में संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए 14 दिन का लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है। ओडिशा में 5 मई से 19 मई तक लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य सेवाएं बंद रहेंगी।