इसकी सघन जांच होनी चाहिए और कोई भी दोषी किसी भी हाल में नहीं बचना चाहिए। किंतु इस समय व्यवस्था में कमी निकालते विपक्षियों व अभी भी अपनी सरकारों की दुंदुभि बजाते पक्षकारों सहित सभी राजनैतिक-प्रतिबद्ध व प्रेरित लोगों से अनुरोध है कि यदि आप सब अपनी तात्कालिक टिप्पणियों से बच सकें तो घायलों व दिवंगतों के परिजनों को सचमुच थोड़ा तो सुकून मिल ही सकेगा उन देशवासियों को प्रणाम जो घायलों की सेवा में रक्त-दान के लिए लाईन बना कर खड़े हुए हैं।
Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर जिले में हुए भीषण ट्रेन हादसे में 261 लोगों से ज्यादा की मौत हो गयी है। इस हादसे के बाद के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। विपक्षी नेताओं से लेकर नेता—अभिनेता की भी प्रतिक्रिया आ रही है। इस बीच कवि कुमार विश्वास का बयान आया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, बालासोर के आंसू पूरे देश ही नहीं विश्व भर के कलेजे में गड़ रहे हैं। यह बेहद गंभीर अनियमितता है।
बालासोर के आंसू पूरे देश ही नहीं विश्व भर के कलेजे में गड़ रहे हैं । यह बेहद गंभीर अनियमितता है। इसकी सघन जाँच होनी चाहिए और कोई भी दोषी किसी भी हाल में नहीं बचना चाहिए। किंतु इस समय व्यवस्था में कमी निकालते विपक्षियों व अभी भी अपनी सरकारों की दुंदुभि बजाते पक्षकारों सहित सभी… pic.twitter.com/Pj2pVKH4W0
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) June 3, 2023
इसकी सघन जांच होनी चाहिए और कोई भी दोषी किसी भी हाल में नहीं बचना चाहिए। किंतु इस समय व्यवस्था में कमी निकालते विपक्षियों व अभी भी अपनी सरकारों की दुंदुभि बजाते पक्षकारों सहित सभी राजनैतिक-प्रतिबद्ध व प्रेरित लोगों से अनुरोध है कि यदि आप सब अपनी तात्कालिक टिप्पणियों से बच सकें तो घायलों व दिवंगतों के परिजनों को सचमुच थोड़ा तो सुकून मिल ही सकेगा उन देशवासियों को प्रणाम जो घायलों की सेवा में रक्त-दान के लिए लाईन बना कर खड़े हुए हैं। उन आपदा-प्रबंधकों को प्रणाम जो दिन-रात जन-धन को बचाने में जुटे हैं। उन स्वास्थ्य-कर्मियों को प्रणाम जो संजीवक बने हुए हैं। आइए हम सब अपने हिस्से की ज़िम्मेदारी निभाएं।