HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Odisha Train Acciden : ओडिशा ट्रेन हादसे में CBI का बड़ा एक्शन, सेक्शन इंजीनियर आमिर खान समेत तीन गिरफ्तार

Odisha Train Acciden : ओडिशा ट्रेन हादसे में CBI का बड़ा एक्शन, सेक्शन इंजीनियर आमिर खान समेत तीन गिरफ्तार

Odisha Train Acciden : ओडिशा में पिछले महीने की शुरुआत में हुए ट्रेन हादसे में शु्क्रवार को केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने बड़ी कार्रवाई की है। जांच एजेंसी ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद आमिर खान (Section Engineer Aamir Khan), अरुण कुमार मोहंता (Arun Kumar Mohanta) और टेक्नीशियन पप्पू कुमार (Technician Pappu Kumar) की सीआरपीसी की धारा 304 और 201 के तहत गिरफ्तारी हुई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Odisha Train Acciden : ओडिशा में पिछले महीने की शुरुआत में हुए ट्रेन हादसे में शु्क्रवार को केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने बड़ी कार्रवाई की है। जांच एजेंसी ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद आमिर खान (Section Engineer Aamir Khan), अरुण कुमार मोहंता (Arun Kumar Mohanta) और टेक्नीशियन पप्पू कुमार (Technician Pappu Kumar) की सीआरपीसी की धारा 304 और 201 के तहत गिरफ्तारी हुई है।

पढ़ें :- PM मोदी आज करेंगे राम लला के दर्शन, अयोध्या में मेगा रोड शो; ढोल-नगाड़ों और पुष्पवर्षा से भव्य स्वागत की तैयारी

गौरतलब है कि दो जून को बालासोर जिले (Balasore District) के बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन (Bahanaga Bazar Railway Station) पर एक मालगाड़ी और दो एक्सप्रेस ट्रेने दुर्घटना की शिकार हो गई थीं जिनमें पश्चिम बंगाल के शालीमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express), बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Bengaluru-Howrah Superfast Express)और एक खड़ी हुई मालगाड़ी शामिल थी। इस हादसे में 293 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक हजार से ज्यादा लोग घायल हुए थे। हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav), पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी घटनास्थल पर पहुंचे थे।

वहीं, जांच के लिए गठित उच्चस्तरीय समिति ने पाया था कि हादसे की मुख्य वजह गलत सिग्नलिंग थी। समिति ने इस मामले में सिग्नलिंग एवं दूरसंचार (S&T) विभाग में कई स्तरों पर चूक को रेखांकित किया था। साथ ही, संकेत दिया कि यदि पिछली चेतावनी को ध्यान में रखा जाता, तो त्रासदी से बचा जा सकता था। रेलवे सुरक्षा आयोग (CRS) की ओर से रेलवे बोर्ड (Railway Board)को सौंपी गई स्वतंत्र जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि सिग्नलिंग कार्य में खामियों के बावजूद, यदि दुर्घटना स्थल बाहानगा बाजार के स्टेशन प्रबंधक ने एस एंड टी (S&T) कर्मचारियों को दो समानांतर पटरियों को जोड़ने वाले स्विचों के बार-बार असामान्य व्यवहार की सूचना दी होती, वे उपचारात्मक कदम उठा सकते थे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...