ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम को हुए भीषण ट्रेन हादसा हो गया है। हादसे में अब तक करीब 238 की मौत और करीब 900 लोगों के घायल होने की खबर है।
Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम को हुए भीषण ट्रेन हादसा (horrific train accident) हो गया है। हादसे में अब तक करीब 238 की मौत और करीब 900 लोगों के घायल होने की खबर है।
इस हादसे से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने दुख जताता है। योगी आदित्यनाथ ने ट्टीट करके घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है।
उड़ीसा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है।
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना है।
पढ़ें :- साइबर खतरों को पहचानने और निवारक कदम उठाने के लिए पूरी तरह रहें तैयार : मोहित अग्रवाल
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 2, 2023
238 लोगों की मौत और करीब 900 लोगों के घायल
बता दें कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतरने से बड़ा हादसा हो गया। इस दर्दनाक हादसे में अब तक करीब 238 लोगों की मौत और करीब 900 लोगों के घायल होने की खबरें आ रही हैं। अभी रेस्क्यू जारी हैं। इस हादसे को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की प्रार्थना की है।
सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने ओडिशा हादसे को लेकर ट्वीट कर लिखा-“उड़ीसा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना है।
हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों को दस लाख मुआवजा
वहीं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा ट्रेन हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों को दस लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए दो लाख रुपये और मामूली चोटों वाले लोगों के लिए पचास हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।