HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Malai Peda Recipe: तुलसी विवाह में भोग में लगाएं मलाई पेड़ा, ये है आसान सी रेसिपी

Malai Peda Recipe: तुलसी विवाह में भोग में लगाएं मलाई पेड़ा, ये है आसान सी रेसिपी

सफेद रंग की चीज का भोग लगाया जाता है। अगर आप भी तुलसी विवाह के लिए भोग तैयार करना चाहते तो आप मवाई पेडे़ की या शानदार रेसिपी ट्राई कर सकते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Malai Peda Recipe: औषधीय गुणों से भरपूर तुलसी के पौधे को हिंदू धर्म बहुत पवित्र माना जाता है। तुलसी की पूजा करने से घर में सुख समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। 24 नवंबर को इस साल तुलसी विवाह का पावन पर्व मनाया जाएगा। इस दिन महिलाएं तुलसी का श्रृंगार व पूजा करती हैं उन्हे सुहाग का सामान चढ़ाती हैं और पूड़ी हलवा और दही जलेबी आदि का भोग लगाती है।

पढ़ें :- सचिन-हरभजन का महारिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर, सिर्फ 3 रनों की थी जरूरत

तुलसी विवाह के लिए भोग

इस दिन तुलसी के पौधे का दुल्हन की तरह श्रृंगार करके पूजा अर्चना करती है। इस दिन तुलसी और शालिग्राम के साथ धागे की मदद से बांधा जाता है। दोनो पर अक्षत और सिंदूर चढ़ाया जाता है। कुछ लोगो का मानना है कि सफेद रंग की चीज का भोग लगाया जाता है। अगर आप भी तुलसी विवाह के लिए भोग तैयार करना चाहते तो आप मवाई पेडे़ की या शानदार रेसिपी ट्राई कर सकते है।

मलाई पेड़ा (Malai Peda) बनाने के लिए ये है जरुरी सामग्री

1/2 किलो खोया
60 ग्राम घी
1/2 किलो चीनी
स्वादानुसार इलायची पाउडर

पढ़ें :- इन सब्जियों को पकाते समय भूलकर भी न करें हल्दी का इस्तेमाल, बिगड़ सकता है स्वाद

मलाई पेड़ा (Malai Peda) बनाने का ये है आसान सा तरीका

मलाई पेड़ा बनाने के लिए सबसे पहले खोया बनाकर तैयार कर लें। इसके लिए दूध को उबालते हुए तब तक लगातार चलाते रहे, जब तक यह गाढ़ा न हो जाए। इसके बाद एक पैन में घी और खोया एक साथ डालकर हल्का भूरा होने तक भूनें। इसके बाद इसमें इलायची पाउडर डालकर मिक्सचर को ठंडा होने के लिए रख दें। मिक्सचर के ठंडा होने पर इसमें चीनी डालें और मनचाहे आकार में पेड़े तैयार कर लें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...