इलेक्ट्रिक वाहनों की दुनिया में ओला की इलेक्ट्रिक कार को लेकर पिछले कुछ समय से चर्चा में बनी हुई है। काफी समय से अपनी अपकमिंग कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को लाने की तैयारी कर रही है।
Ola Electric Car : इलेक्ट्रिक वाहनों की दुनिया में ओला की इलेक्ट्रिक कार को लेकर पिछले कुछ समय से चर्चा में बनी हुई है। काफी समय से अपनी अपकमिंग कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को लाने की तैयारी कर रही है। ओला के मुख्य वित्तीय अधिकारी जी आर अरुण कुमार ने खुलासा किया कि कंपनी 2024 की दूसरी छमाही में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी।
अरुण कुमार ने कहा- कंपनी इस Electric Carके एडवांस डिजाइन पर काम कर रही है। Electric two-wheeler के क्षेत्र में कंपनी पर्याप्त अनुभव रखती है, जिसका लाभ उसे चारपहिया वाहनों को विकसित करने में मिल रहा है। हम Software, Safety Systems, Electronics, Sales and Drivetrain में पर्याप्त अनुभव रखते हैं। इलेक्ट्रिक कार पर हमारा 30-40 प्रतिशत काम आसान हो गया है।
इलेक्ट्रिक कार
बता दें ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने 2022 में कहा था कि वो एक ऐसी electric car launch करेंगे, जिसकी कीमत 50,000 डॉलर (40 लाख रुपये) से कम होगी।
कंपनी ने तमिलनाडु में एक गीगाफैक्ट्री का निर्माण किया है
इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल होने वाली बैटरी से कीमत में खासा प्रभाव पड़ता है। मौजूदा समय में लिथियम सेल बाहर से आयात किये जा रहे हैं। import duties and taxes के वजह से इन्हें मंगाना महंगा हो जाता है। वो देश में ही लिथियम आयन सेल का उत्पादन शुरू करेंगे। इसके लिए कंपनी ने तमिलनाडु में एक गीगाफैक्ट्री का निर्माण किया है, जहां कंपनी इस साल से लिथियम आयन बैटरी का उत्पादन शुरू करेगी। उम्मीद है कि लिथियम बैटरी का उत्पादन शुरू होने से इम्पोर्ट ड्यूटी में बचत की जा सकेगी, जिससे देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत में कमी आएगी।