HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Ola S1 Air Electric Scooter : ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी हुई शुरू, जानें कीमत और फीचर्स

Ola S1 Air Electric Scooter : ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी हुई शुरू, जानें कीमत और फीचर्स

इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाजार में ओला एस1 एयर ने अपनी धमाकेदार इंट्री से ग्राहकों की नजर अपनी ओर कर ली ।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Ola S1 Air Electric Scooter : इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाजार में ओला एस1 एयर ने अपनी धमाकेदार इंट्री से ग्राहकों की नजर अपनी ओर कर ली । कंपनी ने Ola S1 Air Electric Scooter delivery, Ola S1 Air Electric Scooter price and featuresदेश भर में शुरू कर दी है। कंपनी के अनुसार इस नई मॉडल को 50,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी है, जो इसे एक सफल मॉडल बनाती है। इसे एस1 प्रो व एस1 एक्स मॉडल के बीच रखा गया है।

पढ़ें :- New Renault Duster RHD : नई रेनो डस्टर RHD इन खूबियों के साथ आएगी, जानें टीरियर , एक्सटीरियर

कीमत
ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.20 लाख रुपये, एक्स-शोरूम रखी गयी है। कंपनी ने इसे 1.10 लाख रुपये की आरंभिक कीमत पर लाया था जो सिर्फ 30 जुलाई तक वैध था लेकिन ग्राहकों की मांग के चलते इस कीमत को 15 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया था।

ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड के बारे में इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि खरीदी शुरू होने के एक ही घंटे में एस1 एयर की 1000 यूनिट बिक गयी थी, जो कि कुछ ही घंटों में बढ़कर 3000 यूनिट हो गयी थी। ओला एस1 एयर को ओला एस1 प्रो के प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया गया है लेकिन फीचर्स में कटौती की गयी है।

सिंगल चार्ज पर 125 किमी की रेंज
ओला एस1 एयर में 3 kWh की बैटरी पैक दी गयी है जो सिंगल चार्ज पर 125 किमी का रेंज प्रदान करता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.5 kW का हब मोटर दिया गया है। ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर 90 किमी/घंटा की टॉप स्पीड प्राप्त कर सकता है।

पढ़ें :- Honda Amaze Facelift ADAS Technology : होंडा अमेज फेसलिफ्ट में मिल सकती है ADAS तकनीक, जानें इंजन ​और कीमत
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...