HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. OMG: न पेट्रोल से, न डीजल और न गैस से ये बाइक चलती है तो बस बीयर से…

OMG: न पेट्रोल से, न डीजल और न गैस से ये बाइक चलती है तो बस बीयर से…

चाहे बाईक हो या कार सभी की एक आम समस्या होती है वो है उसमें पेट्रोल या डीजल भराना। ऊपर से पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

चाहे बाईक हो या कार सभी की एक आम समस्या होती है वो है उसमें पेट्रोल या डीजल भराना। ऊपर से पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम। ऐसे में अगर कोई ऐसा ऑप्शन मिल जाए जिसमें आपको न पेट्रोल भराने की टेंशन हो और न गैस या डीजल। जी हां चौकिए नहीं हम बात कर रहे हैें एक ऐसी बाइक की जिसमें न ही पेट्रोल भराने की टेंशन होगी और न ही डीजल।

पढ़ें :- Video Viral- जब एक साथ OVO होटल पहुंचे दो कपल, एक-दूसरे की बीवी देख मचा हंगामा

बाइक का माइलेज देख हैं सभी हैरान

दरअसल, अमेरिका के एक लड़के ने कमाल कर दिया है। इस लड़के ने ऐसी बाइक का आविष्कार किया है जिसमें ना पेट्रोल लगेगा और ना ही डीजल लगेगा। यह बाइक सिर्फ और सिर्फ बीयर से चलेगी। इतना ही नहीं, इस बाइक का माइलेज देखकर बड़े-बड़े हैरान रह गए हैं।

 bike runs then just with beer...

दरअसल, माइकलसन नाम का लड़का जो अमेरिका के मिशिगन शहर का रहने वाला है। अमेरिकी मीडिया के अनुसार यह व्यक्ति बाइक का काफी शौक़ीन है और नई-नई बाइक्स को खरीदता रहता है। लेकिन इस बार तो इसने खुद ही कमाल कर दिया है।

पढ़ें :- Posters of missing parrot: मेरठ में तोते की गुमशुदगी के लगे पोस्टर, ढूंढ कर लाने वाले को मिलेगा दस हजार का ईनाम

इसने एक ऐसी अनोखी बनाई है। जो पेट्रोल से नहीं बल्कि बीयर से चलती है। हैरत की बात यह भी है कि ये व्यक्ति खुद बीयर का शौकीन नहीं है बल्कि इसने बीयर का ऐसा यूज किया कि सब हैरान है।मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार उन्होंने ऐसा गैस और पेट्रोल मंहगे होने की वजह से किया है।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...